Saturday, January 4, 2025
Samastipur

समस्तीपुर मे दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में फायरिंग,शख्स की पिटाई करते दिखे युवक, होगी कार्रवाई

समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाने के छोटकी रजवा गांव में होली के दिन बदमाशों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में फायरिंग हुई। फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो सोमवार 25 मार्च का है। रोसड़ा SDPO सोनम कुमारी ने कहा कि वायरल वीडियो उन्हें मीडिया के माध्यम से मिला है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

 

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक जगह पर आधा दर्जन से अधिक युवक जमा हैं। लोगों ने रंग-गुलाल लगा रखा है। इस दौरान लाल रंग का टी-शर्ट पहना युवक हाथ में पिस्टल लिए फायरिंग कर रहा है। वहीं कुछ युवक सफेद रंग का शर्ट पहने युवक को पीटते नजर आ रहे हैं। 16 सेकेंड के इस वीडियो में लाल रंग का टी-शर्ट पहना युवक दो बार फायर करता हुआ दिख रहा है।वहीं घटना को लेकर गांव में चर्चा है कि वीडियो में दिख रहे सभी शख्स शराब कारोबारी हैं। होली के दिन शराब बेचने को लेकर दोनों गुटों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद मारपीट और फायरिंग हुई।

 

युवकों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी : SDPO

 

रोसड़ा की SDPO सोनम कुमारी ने बताया कि वायरल वीडियो उन्हें भी मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुआ है। वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!