Sunday, January 12, 2025
Patna

वंदे भारत एक्सप्रेस के किराए पर बबाल, गरीब-मध्यमवर्गीय परिवार के लिए इससे सफर करना नामुमकिन

पटना।गया।बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रोफेसर विजय कुमार मिट्ठू ने वंदे भारत एक्सप्रेस के किराए पर सवाल उठाया है। उन्होनें कहा है कि गरीब-मध्यमवर्गीय परिवार के लिए इससे सफर करना नामुमकिन है। केन्द्र सरकार केवल VIP लोगों के लिए वंदे भारत ट्रेन शुरु की है।

 

 

वंदे भारत स्पेशल ट्रेन में गया से सासाराम का साधारण किराया 565 और एक्जीक्यूटिव क्लास का 1015, गया से वाराणसी का साधारण 980 और एक्जीक्यूटिव क्लास का 1645, तथा गया से रांची का साधारण 1020 और एक्जीक्यूटिव क्लास का 1820 है , जो गरीब मध्यमवर्गीय परिवार के लिए इतना महंगा किराया देकर सफ़र करना असंभव है। कांग्रेस नेता ने कहा कि आपदा को अवसर बनाकर कोरोना महामारी के समय विगत चार वर्षो से रेल किराया में वरिष्ठ नागरिकों को मिलते वाला रियायत को भी बंद कर दिया गया है, तथा देशभर के 90 प्रतिशत पैसेंजर ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन का नाम देकर वर्षो से दुगना भाड़ा एक्स्प्रेस ट्रेन के बराबर वसूल रही है। अब जले शरीर पर नमक छिड़कने जैसे काम कर वंदे भारत ट्रेन जिसमें 100 किलोमीटर दूरी की भाड़ा 500 से ज्यादा है जिसे देश की 90 प्रतिशत गरीब मध्यमवर्गीय परिवार के लिए देना असंभव है।

 

चरणबद्ध आंदोलन करने की भी तैयारी

 

विजय कुमार मिट्ठू ने कहा, कि वंदे भारत ट्रेनों के भाड़ा 50 प्रतिशत कम करने, वरिष्ठ नागरिकों को वर्षो से मिलते आ रहे रेल किराए में रियायत को फिर शुरू करने और पैसेंजर ट्रेनों के स्पेशल ट्रेन के नाम पर दुगना किराया को पहले की तरह कम करने की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!