Sunday, January 26, 2025
Dalsinghsarai

विश्वजीत को विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग ने दिया बेस्ट डाक्यूमेंट्री लेखक का अवार्ड।

दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र के विद्यापतिनगर काँचा पंचायत के रहने वाले विश्वजीत कुमार को यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन ने बेस्ट डॉक्युमेट्री लेखक का अवार्ड दिया है.यह अवार्ड साइटेशन है.जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 25वीं सी.ई.सी.- यू.जी.सी.एजुकेशनल फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में किया गया था.फिल्म महोत्सव में देश से 180 से भी अधिक फिल्में आई थी.

 

 

 

 

जिसमे से 20 उत्कृष्ट फिल्मों को उनकी बेहतरीन फिल्म फिल्मोग्राफी,लेखन आदि के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया.जिसमें विश्वजीत कुमार द्वारा लिखित फ़िल्म कलाकार भी इसमें चयनित हुई है.

फ़िल्म की कहानी स्ट्रीट कलाकारों पर आधारित है. फ़िल्म में राजस्थान से पलायन कर आये कलाकारों की समस्याओं को बखूबी दर्शाया गया है.फ़िल्म के लेखन में विश्वजीत कुमार का साथ दिया है,पल्लवी सिंह ने.

 

 

 

फ़िल्म पर बात करते हुए विश्वजीत कहते हैं “ मैं फ़िल्म शूटिंग में सिर्फ़ देखने गया था की ये किस तरह कार्य करते हैं लेकिन जब वहाँ पहुँचा तो मुझे इसे शूट करने का भी अवसर मिला और लिखने का भी.विश्वजीत माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्विद्यालय में प्रसारण पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहे हैं.इससे पहले सीमेडू मीडिया स्कूल पुणे में इन्हें बेस्ट मैगज़ीन जर्नलिज्म अवार्ड 2021 से भी सम्मानित किया गया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!