Thursday, January 9, 2025
Patna

दुकान और घर पर अंकल करते थे गंदा काम; 10 रुपए का लालच देकर 15 दिन रेप..तबीयत बिगड़ी

पटना।बिहार के सहरसा में 10 रुपए का लालच देकर नाबालिग के साथ एक शख्स ने 15 दिनों तक रेप किया। आरोपी की बच्ची को पत्नी किसी बहाने से अपने पति के पास कभी दुकान तो कभी घर पर भेजा करती थी। पीड़िता का कहना है कि अंकल मेरे साथ गंदा काम करते थे। विरोध करने पर मां- पिता को जान से मारने की धमकी दी जाती थी, लेकिन जब लड़की की तबीयत बिगड़ी तो उसने सारी बात अपने घर वालों को बताई।

 

 

मामला सदर थाना इलाके का है। रेप का आरोप पड़ोसी पर लगा है। पीड़िता बच्ची की मां का कहना है कि उसकी बेटी 5वीं क्लास में पढ़ती है। उसके पड़ोस की महिला भी उसी स्कूल में रसोइया है। वो लड़की को स्कूल से अपने पति की मेडिकल दुकान पर भेजती थी और गंदा काम करवाती थी। महिला का पति के 10- 20 रुपए का लालच देकर दुकान पर ही उसके साथ गंदा काम करता था।रविवार को पीड़ित महिला थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लिया है। पति फरार है।

 

पति के पास भेज देती थी रसोइया

 

पीड़ित बच्ची का कहना है कि स्कूल जाने पर रसोइया साफ-सफाई के बहाने डेली अपने पति के मेडिकल के दुकान पर भेज देती थी। वहां जाने पर रसोइया का पति 10 रुपए का लालच देकर मेरे साथ गलत काम करता था। पीड़ित बच्ची का कहना है कि स्कूल की रसोई अपने पति को खाना देने के लिए घर भी भेजती थी।

 

घर पर खाना ले जाने पर अंकल जबरन गंदा काम करते थे और धमकी देते थे कि किसी को बताने पर मां-पापा को मार देंगे।महिला थाने ने बच्ची को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा है।

इस मामले में आवेदन के बाद महिला थाना अध्यक्ष डोली कुमारी ने पीड़ित लड़की को मेडिकल के लिए सदर अस्पताल भेजा। लेकिन कैमरे पर बोलने से इनकार कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!