Friday, January 10, 2025
Dalsinghsarai

6 बदमाश को उजियारपुर पुलिस ने देशी कट्टा के साथ किया गिरफ्तार, अपराध करने कि बना रहे थे योजना

दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र के उजियारपुर थाना क्षेत्र के सरयुग ट्रेडर्स के पास सीएसपी संचालक अमित कुमार से लूट की घटना का असफल प्रयास करने वाले तीन बदमाश के साथ कई आपराधिक योजना में शामिल 6 बदमाश को उजियारपुर पुलिस ने एक देशी पिस्टल और दो बाइक के साथ गिरफ्तार किया.इसे लेकर अनुमंडल कार्यालय में डीएसपी ने विवेक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 7 मार्च को सीएसपी संचालक अमित कुमार से बाइक सवार तीन की संख्या आए बदमाशो ने लूट का असफल प्रयास किया था।

 

 

जिसको लेकर प्राथमिकी दर्ज कर उजियारपुर थाना के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार और पुलिस बल ने छानबीन करते हुए छापेमारी कर लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास करने वाले तीन बदमाश सहित योजना में शामिल 6 बदमाश को गिरफ्तार किया गया है.

 

 

गिरफ्तार बदमाश की पहचान कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र बाघी गांव निवासी रामश्रय राय के पुत्र अरविंद कुमार, अरविंद सिंह के पुत्र राजा कुमार, अधारपुर गांव निवासी प्रेमलाल सिंह के पुत्र संजीव कुमार सिंह, सुरेश सिंह के पुत्र चंदन कुमार, मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फेतपुर बाझा वार्ड संख्या एक निवासी नथुनी दास के पुत्र राजेश कुमार उर्फ केटीएम और लाइनर उजियारपुर थाना क्षेत्र के सूरजपुर गांव निवासी जालिम सहनी के पुत्र मोनू कुमार के रूप में किया गया है.डीएसपी ने बताया की राजा,संजीव और चंदन ने ही उजियारपुर में 7 मार्च को सीएसपी संचालक से लूट का प्रयास किया था.मोनू ने लाइन की भूमिका निभाया था.वही सभी बदमाशो ने दस फरवरी को वैनी ओपी क्षेत्र तथा 15 फरवरी को चकमेहसी थाना क्षेत्र में सीएसपी में लूट की घटना को अंजाम दिया था.इसके अलावे भी सभी ने जिले में कई अन्य अपराधिक घटना को अंजाम दिया है.

 

 

गिरफ्तार बदमाश के पास से एक देशी पिस्टल, दो बाइक, घटना के समय पहना गया कपड़ा, तथा चकमेहसी ने लूटी गई आधार कार्ड बरामद किया गाय है.सभी को न्यायलय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजी गई है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!