Wednesday, January 8, 2025
Samastipur

उजियारपुर-नाज़िरगंज रेल खंड पर लगाई गई ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग प्रणाली,चलाई जा सकेंगी और ज्यादा ट्रेनें

समस्तीपुर।सोनपुर: सोनपुर मंडल के समस्तीपुर-उजियारपुर-नाज़ीरगंज खंड के बीच 16.5 किमी मार्ग में स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग शुरू की गई। इस कार्य में शामिल प्रमुख कार्य इस प्रकार हैं:

1. नई कॉमन लूप लाइन नं4 का परिचालन सुविधा के साथ पीआई प्रणाली को बदलकर नजीरगंज (44 रूट) पर इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग चालू किया गया।

 

2) नई कॉमन लूप लाइन नं 4 का परिचालन सुविधा वाले पीआई सिस्टम को बदलकर उजियारपुर (40 रूट) पर ईआई(इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग) चालू किया गया।

 

3) संपूर्ण समस्तीपुर- उजियारपुर- नाज़िरगंज रेल खंड में ट्रेन सुरक्षा के साथ-साथ रेल ट्रैक सुरक्षा के लिए क्लैंप टाइप MSDAC (70 ट्रैक खंड, 90DP) लगाया गया।

 

4) सभी 10 एलसी(लेवल क्रॉसिंग) गेट पर इंटरलॉक और इलेक्ट्रिक बूम प्रदान किए गए।

5) एलसी हट और स्टेशन के सभी डेटालॉगर्स को डिविजनल कंट्रोल से इंटरलॉक किया गया है।

 

6) सभी एलसी हट्स में ओसी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग किया गया।

7) पूरे सेक्शन में प्रत्येक किमी पर 31 ऑटो सिग्नल लगाए गए।

 

इन ऑटो सिग्नलिंग की स्थापना के बाद अब इस रेल खंड पर और ज्यादा गाड़िया चलाई जा सकती है। इन ऑटो सिग्नलिंग से ट्रेन परिचालन के दौरान संरक्षा में भी बढोत्तरी होगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!