Friday, January 10, 2025
Patna

क्सालरूम को बेडरूम बनाकर रही शिक्षिका पर कार्रवाई का निर्देश, स्कूल पहुंचे डीएम

पटना।जमुई में स्कूल के कमरे को अपना बैडरुम बना कर प्रधान शिक्षिका द्वारा उसका निजी कार्यों में इस्तेमाल करने मामले में DM राकेश कुमार ने जांच की है। इसके साथ ही इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने स्कूल के सभी कमरों का जायजा लिया। स्कूल का मुआयना किया। डीएम ने इस दौरान स्कूल प्रधान शीला हेंब्रम को बुलाकर स्कूल के कमरे को बेडरूम बनाकर रहने को लेकर जमकर फटकार लगाई है।

 

 

डीएम राकेश कुमार ने कहा कि स्कूल में पहले से ही कमरे कम हैं। एक कक्षा में तीन वर्ग के बच्चों को पढ़ाया जाता है। ऐसे में स्कूल के एक कमरे को बेडरूम बना कर इस्तेमाल करना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

 

जांच के दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार ने मौजूद ग्रामीणों से बातचीत की। वहां की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त शिक्षिका का घर बरदौन गांव में ही है। उसकी पोस्टिंग उसके घर में ही कर दी गई है। इतना ही नहीं वह पिछले कई सालों से उसी स्कूल में पदस्थापित हैं। डीएम ने इस मामले में भी जिला शिक्षा पदाधिकारी को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल में काफी अनियमितताएं मिली हैं। स्कूल के बिल्डिंग पर स्कूल का नाम तक दर्ज नहीं है। इतना ही नहीं कार्यालय की स्थिति भी काफी खराब है। डीएम ने कहा कि मामले में कार्रवाई की जाएगी।

 

 

बता दें कि इस मामले को लेकर दैनिक भास्कर डिजिटल ने सबसे पहले स्कूल के कमरे को बेडरूम बनाकर रह रहे प्रधान शिक्षिका के खबर को छापा था। इसके बाद डीएम राकेश कुमार ने स्कूल का दौरा किया। जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!