आज का मौसम;ठनका गिरने का यलो अलर्ट जारी,छह जिलों में हल्की बारिश होने के आसार
आज का मौसम;पटना.साइक्लाेनिक सर्कुलेशन झारखंड से असम और आसपास के इलाकाें में शिफ्ट हाे गया है। इस वजह से बिहार के उत्तरी-पूर्वी हिस्से के साथ ही दक्षिण बिहार में औरंगाबाद के माैसम में बदलाव हाेने के आसार हैं।
23 मार्च काे सुपाैल, अररिया, ओरंगाबाद और किशनगंज, जबकि 24 मार्च काे सुपाैल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और सीतामढ़ी के एक-दाे स्थानाें पर मेघगर्जन, ठनका गिरने और हल्की बारिश का यलाे अलर्ट जारी किया गया है। पटना माैसम विज्ञान केंद्र के माैसमविद कुमार गाैरव ने बताया कि अगले 48 घंटे के दाैरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़ाेतरी हाेने की संभावना है। शुक्रवार काे पटना का अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री दर्ज किया गया।
सबसे अधिक बारिश कटिहार के अमदाबाद में 42 एमएम : पिछले 24 घंटे में कटिहार के अमदाबाद में 42, मधेपुरा के आलमनगर में 28.2, चाैसा में 26.8, उदाकिशनगंज में 25.2, अररिया के जाेकिहाट में 24.8, सुपाैल के राघाेपुर में 20.1, अररिया में 18, कटिहार में 16, पूर्णिया के रूपाैली में 12, धनेश्वरघाट में 11.4, खगड़िया के बेलदाैर में 6.4 और सहरसा के साैरबाजार में 6.4 एमएम बारिश हुई। शुक्रवार काे कहीं भी बारिश नहीं हुई है।