Tuesday, January 14, 2025
Patna

03 जोड़ी ट्रेनों:सोनपुर-वैशाली, दानापुर -जोगबनी और सहरसा-जोगबनी आना-जाना पटना

पटना। रेलवे न्यूज़;मुजफ्फरपुर.पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर लगातार कई अहम फैसले लिए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोनपुर, वैशाली, दानापुर और जोगबनी तथा सहरसा और जोगबनी के मध्य एक-एक जोड़ी नई ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। इसको लेकर पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा संचालित होने वाले इन तीन जोड़ी रेलगाड़ियों के परिचालन का पूरा विवरण भी जारी कर दिया गया है। इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बीरेंद्र कुमार ने दी है। जिनका विवरण निम्नानुसार है –

 

 

1. गाड़ी सं. 13212/13211 दानापुर-जोगबनी-दानापुर एक्सप्रेस – इस नई ट्रेन का शुभारंभ दिनांक 02.03.2024 को 03220 दानापुर-जोगबनी उद्घाटन स्पेशल के रूप में किया जायेगा । गाड़ी सं. 03220 दानापुर-जोगबनी उद्घाटन स्पेशल दिनांक 02.03.2024 को दानापुर से 17.00 बजे खुलकर अगले दिन 04.00 बजे जोगबनी पहुंचेगी ।

 

इस ट्रेन का नियमित परिचालन दानापुर से दिनांक 05.03.2024 से तथा जोगबनी से दिनांक 06.03.2024 से प्रतिदिन किया जायेगा । दिनांक 05.03.2024 से गाड़ी सं. 13212 दानापुर-जोगबनी एक्सप्रेस दानापुर से 06.10 बजे खुलकर 15.45 बजे जोगबनी पहुंचेगी । इसी तरह दिनांक 06.03.2024 से गाड़ी सं 13211 जोगबनी-दानापुर एक्सप्रेस जोगबनी से 05.00 बजे खुलकर 15.45 बजे दानापुर पहुंचेगी ।

 

अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी, झंझारपुर, घोगरडीहा, निर्मली, सरायगढ़, राघोपुर, ललितग्राम, नरपतगंज एवं फारबिसगंज स्टेशनों पर रूकेगी ।

 

2. गाड़ी सं. 13214/13213 सहरसा-जोगबनी-सहरसा एक्सप्रेस – इस नई ट्रेन का शुभारंभ दिनांक 02.03.2024 को 05560 सहरसा-जोगबनी उद्घाटन स्पेशल के रूप में किया जायेगा। गाड़ी सं. 05560 सहरसा-जोगबनी उद्घाटन स्पेशल दिनांक 02.03.2024 को सहरसा से 17.00 बजे खुलकर 22.00 बजे जोगबनी पहुंचेगी ।

 

इस ट्रेन का सहरसा एवं जोगबनी से नियमित परिचालन दिनांक 05.03.2024 से प्रतिदिन किया जायेगा । दिनांक 05.03.2024 से गाड़ी सं 13213 जोगबनी-सहरसा एक्सप्रेस जोगबनी से 16.30 बजे खुलकर 21.30 बजे सहरसा पहुंचेगी तथा वापसी में गाड़ी सं. 13214 सहरसा-जोगबनी एक्सप्रेस सहरसा से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 04.00 बजे जोगबनी पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह सहरसा, सुपौल, सरायगढ़, राघोपुर, ललितग्राम, नरपतगंज एवं फारबिसगंज स्टेशनों पर रूकेगी ।

 

3. गाड़ी सं. 05522/05521 सोनपुर-वैशाली-सोनपुर डेमू पैसेंजर – इस नई ट्रेन का शुभारंभ दिनांक 02.03.2024 को 05522/05521 सोनपुर-वैशाली-सोनपुर उद्घाटन स्पेशल के रूप में किया जायेगा । गाड़ी सं. 05522 सोनपुर-वैशाली उद्घाटन स्पेशल दिनांक 02.03.2024 को सोनपुर से 17.00 बजे खुलकर 19.00 बजे वैशाली पहुंचेगी तथा वापसी में 05521 वैशाली-सोनपुर उद्घाटन स्पेशल वैशाली से 21.00 बजे खुलकर 23.00 बजे सोनपुर पहुंचेगी ।

 

इस ट्रेन का सोनपुर तथा वैशाली से नियमित परिचालन दिनांक 04.03.2024 से प्रतिदिन किया जायेगा । दिनांक 04.03.2024 से गाड़ी सं. 05522 सोनपुर-वैशाली डेमू पैसेंजर सोनपुर से 12.25 बजे खुलकर 14.00 बजे वैशाली पहुंचेगी तथा वापसी में गाड़ी सं 05521 वैशाली-सोनपुर डेमू पैसेंजर वैशाली से 14.25 बजे खुलकर 16.05 बजे सोनपुर पहुंचेगी ।

 

अप एवं डाउन दिशा में यह हाजीपुर, घोसवर, हरौली फतेहपुर, घटारो हाल्ट एवं लालगंज पकरी स्टेशनों पर रूकेगी ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!