Sunday, January 12, 2025
Patna

ये हैं टॉपर, Commerce स्ट्रीम में प्राप्त किए इतने अंक, किसे मिला कौन-सा स्थान देखे

पटना।औरंगाबाद। Bihar Board 12th Result:Commerce Stream Topper Of Aurangabad District: रिसियप थाना क्षेत्र के सुंदरगंज गांव निवासी मो. एनुल अंसारी की पुत्री सहनाज परवीन इंटर कॉमर्स में जिला टापर बनी है। सहनाज ने 500 में 460 अंक (92 प्रतिशत) लाई है।

 

 

अंबा थाना क्षेत्र के गोडिहा गांव निवासी ट्विकल पांडेय पिता चुन्नु पांडेय ने इंटर कॉमर्स में 459 नंबर (91.8 प्रतिशत) और गया के मखदुमपुर निवासी उज्जवल कुमार पिता संजीव कुमार ने 459 अंक लाकर जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है।

 

अंजली कुमारी को मिले इतने नंबर

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदेल बिगहा गांव निवासी अंजली कुमारी पिता उदय सिंह इंटर कॉमर्स में 457 नंबर लाकर जिले में अपनी पहचान बनाई है। धीरज सचदेवा में पढ़ने वाली सच्चिदानंद सिन्हा कालेज की छात्रा सहनाज, ट्विंकल और उज्जवल ने बताया कि सीए बनने का सपना है।

 

सीए बनना चाहती हैं अंजली

अंजली ने बताया कि उसे सीए बनना है। छात्राओं और छात्र को शनिवार को कोचिंग संचालक धीरज सचदेवा ने अपने कोचिंग संस्थान में मिठाई खिलाकर बधाई दिया है। धीरज ने बताया कि कोचिंग में पढ़ने के दौरान सभी छात्रा और छात्र मन लगाकर पढ़ते थे।जो पढ़ाते हैं उसे शीघ्र समझते थे। सीखने और समझने की क्षमता इन छात्रों में है। आगे इसी तरह पढ़ाई करते रहेंगे तो जीवन का ऊंचा मुकाम पा सकते हैं। छात्राओं ने बताया कि वे सभी साधारण परिवार से हैं। पढ़ाई कर जीवन में कुछ बेहतर करना चाहते हैं। माता-पिता का सपना साकार करना चाहते हैं।

 

शनिवार को आया था रिजल्ट

बीतें दिन शनिवार दोपहर करीब 01:30 बजे बिहार बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया गया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभागार में बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजल्ट की घोषणा की।

 

वहीं इस बार बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट आर्ट्स स्ट्रीम में छात्राओं के पास होने की दर लड़कों से ज्यादा रही। लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 88.84% रहा, जबकि 85.69 फीसदी लड़के बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में पास हुए

Kunal Gupta
error: Content is protected !!