Sunday, January 12, 2025
Patna

ट्रेनों में उमड़ी भीड़ ने पुलिस के भी फुला दिए हाथ-पांव,बच्चों में मची चीख पुकार,मंगानी पड़ी 50-50 बसें

पटना। अलीगढ़। होली पर्व को लेकर शनिवार को ट्रेनों व बसों में भीड़ उमड़ पड़ी। रेलवे स्टेशन पर भीड़ को व्यवस्थित करने में पुलिस के हाथपांव फूल गए। यात्रियों में धक्का-मुक्की तक हुई। इससे बच्चों में चीख पुकार मच गई। रोडवेज बसों में भी सीट को लेकर मारामारी रही।

 

 

रेलवे ने सूबेदारगंज से दिल्ली होली स्पेशल व ईएमयू आदि विशेष ट्रेनें चला रखी हैं। फिर भी सुबह से ही कानपुर, लखनऊ की ओर जाने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई। आरक्षित कोचों में भीड़ की स्थिति यह थी कि रेलवे पुलिस भी व्यवस्थित नहीं कर पा रही थी। सीट आरक्षित करा चुके यात्रियों को दिक्कत हुई।

 

लंबे रूटों पर दौड़ी बसें

रोडवेज ने लंबे रूटों पर अतिरिक्त बसें लगाई हैं। इसके लिए परिक्षेत्र के प्रत्येक डिपो से 50-50 बसें मंगाई गई हैं। बेड़ा में शामिल 690 बसों में से 250 बसों को अलीगढ़-दिल्ली, कासगंज-दिल्ली, अलीगढ़-दिल्ली, एटा-दिल्ली व हाथरस-दिल्ली रूटों पर लगाया गया है।

 

बसों में मसूदाबाद व सारसौल बस स्टैंड पर सुबह से ही यात्रियों की भीड़ रही। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रोडवेज ने आनलाइन सीट बुकिंग व्यवस्था को दो अप्रैल तक रद कर दिया है। आफलाइन सीट मिल रही हैं। वातानुकूलित बसों के फेरे बढ़ा दिए हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि यह निर्णय यात्रियों की सुविधा के लिए लिया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!