तेजस्वी यादव दिल्ली मे परिवार के साथ 27 को मनाएंगे बेटी का पहला जन्मदिन,लोकसभा सीट शेयरिंग पर भी होगी बात
पटना।आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अपने पूरे परिवार पिता लालू यादव, माता राबड़ी देवी, पत्नी, बहन मीसा भारती समेत अन्य सभी के साथ दिल्ली रवाना हो गए। वे शाम 6 बजे की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस बार की होली वे परिवार के साथ दिल्ली में ही मनाएंगे। 27 मार्च को तेजस्वी यादव की बेटी का पहला जन्मदिन है। बताया जा रहा है कि जन्मदिन का समारोह भी वहीं आयोजित होगा। इस समारोह के बाद ही उनका पूरा परिवार वापस लौटेगा। गौरतलब है कि इस बार लोकसभा चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लागू है। इससे किसी भी बड़े आयोजन या मजमा लगाने पर रोक लगी हुई है। इसी कारण इस बार लालू प्रसाद के आवास पर होली के अवसर पर किसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा रहा है।
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बीच उनकी मुलाकात कांग्रेस के आला नेताओं से भी हो सकती है। महागठबंधन में कांग्रेस और राजद के बीच कई लोकसभा की सीटों को लेकर पेंच फंस गया है। इस मामले को सुलझाने के लिए भी उनके दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात करने के प्रबल कायास लगाए जा रहे हैं।
इधर, सीट शेयरिंग को लेकर राजद विधायक फतेह बहादुर ने बयान दिया है कि बिहार में कांग्रेस को उनकी हैसियत के हिसाब से सीटें दी गई हैं। जिसकी जितनी भागीदारी, उन्हें लोकसभा में लालू प्रसाद ने उतनी सीटें दी हैं। उन्होंने उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर प्रहार करते हुए कहा कि उनकी जमीन खिसक गई है। उन्हें अनकी जाति के लोग ही भाव नहीं दे रहे हैं। इसी घबराहट में उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। इस वजह से वे उल-जलूल बयान दे रहे हैं।
राबड़ी आवास के बाहर खेली गई होली
पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के अंदर राजद प्रमुख लालू प्रसाद और नेत प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी पार्टी के बड़े नेताओं से मिल रहे थे। इसी दौरान इन्होंने पूर्व सांसद अली अशरफ फातमी और उनके बेटे पूर्व विधायक फराज फातमी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। इनके आवास के बाहर कार्यकर्ता और समर्थक जमा थे। सभी एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली बधाई दे रहे थे। आपस में गले मिलते हुए सभी एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दे रहे थे।