Monday, January 13, 2025
Patna

तेजस्वी ने कहा- 17 महीने में 4 लाख से ज्यादा नौकरी दी, लेकिन पेपर लीक नहीं हुआ

पटना।नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने हजारीबाग में सॉल्वर गैंग के पर्दाफाश के बाद सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा है कि बिहार में तीसरे चरण की BPSC शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में पेपर लीक के कारण 4 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को परेशानी हुई है।

 

आखिर ऐसा क्यों हुआ? हमने 17 महीनों में 4 लाख से अधिक नौकरियां दीं, कभी भी किसी नियुक्ति परीक्षा में पेपर लीक नहीं हुआ।

 

मेरे कार्यकाल में नहीं आई शिकायत

उन्होंने कहा कि हमने केवल 70 दिनों में दो चरण में 2 लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की। शिक्षक भर्ती परीक्षा के दोनों चरणों में 17 लाख से अधिक अभ्यर्थी होने के बावजूद भी कभी किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली।

 

तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है।

सब नियुक्ति निष्पक्ष, पारदर्शी और सहज प्रक्रिया से हुई। अब ऐसी कौन सी ताकत और तत्व बिहार सरकार में है जिसके कारण तीसरे चरण की नियुक्ति के लाखों परिक्षार्थियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है?

 

नियुक्ति को अटका रही है NDA की सरकार

तेजस्वी ने आगे कहा है कि सनद रहे, तीसरे चरण में भी एक लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति का नीतिगत निर्णय हमारे कार्यकाल में हमने कराया था? अब ये NDA सरकार इसे लटका, अटका और भटका क्यों रही है?

Kunal Gupta
error: Content is protected !!