Monday, November 25, 2024
Patna

बिहार में बेपटरी होते बची तेजस राजधानी एक्सप्रेस; ड्राइवर ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक

Patna:करीब 52 दिनों से रूट बदलकर जमालपुर, किऊल और भागलपुर रास्ते चल रही आनंदविहार-अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार को किऊल से जमालपुर के बीच दशरथपुर स्टेशन के पास बेपटरी होते बच गई। जानकारी के अनुसार तेजस राजधानी एक्स्प्रेस किऊल से जमालपुर की ओर बढ़ी। ट्रेन की गति 110 किमी प्रतिघंटा थी। इस बीच ट्रेन दशरथपुर के स्टॉटर के पास क्रॉसिंग के दौरान ही अचानक ऑटोमेटिक सिग्नल फ्लाई (सिग्नल लाल) हो गयी। ट्रेन के चालक और गार्ड ने लाल बत्ती देखते ही इमरजेंसी ब्रेक लगा दी।

 

आपातकालीन ब्रेक लगने से जहां गाड़ी जस की तस रूक गयी। यात्रियों को झटके भी झेलनी पड़ी है। हालांकि इस बीच ट्रेन करीब दस मिनट तक दशरथपुर स्टॉटर के पास खड़ी रही। घटना की सूचना मिलते जमालपुर, मालदा सहित रेलवे बोर्ड तक खलबली मच गयी। पूर्व रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस हाई स्पीड में चलती है। दशरथपुर स्टेशन के स्टार्टर के पास हुई ऑटोमेटिक सिग्नल फ्लाई होने पर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक ली, ताकि घटना-दुर्घटना न हो। वैसे इस तरह का ऑटोमेटिक सिग्नल फलाई होता रहता है।

 

गौरतलब है कि आनंद विहार से अगरतला जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का जमालपुर आने का समय सुबह 11.35 बजे है। लेकिन ट्रेन यहां आठ मिनट पूर्व यानि 11.27 बजे ही पहुंच गयी। इससे पूर्व दशरथरपुर के स्टार्टर के पास अचानक ऑटोमेटिक सिग्नल फ्लाई होने से ट्रेन सुबह 10.55 बजे रुक गयी और 11.05 बजे खुली। इससे पूर्व गरीबरथ एक्सप्रेस दशरथपुर स्टेशन पर सुबह 10.38 से 10.42 तक रुकी रही। गौरतलब है कि रेलवे बोर्ड के आदेश पर बीते 15 जनवरी 2024 से तेजस का परिचालन इस रूट से हो रहा है।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!