Thursday, January 23, 2025
Samastipur

समस्तीपुर जिले में 12 केन्द्रों पर होगी शिक्षक बहाली की परीक्षा,जान ले पुरा निर्देश

समस्तीपुर.बीपीएससी द्वारा अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा टीआरई-3 जिले में 15 मार्च को दो पालियों में आयोजित होगी। इसके जिले में 12 केन्द्र बनाये गये हैं। इसमें 5544 परीक्षार्थी के शामिल होने की संभावना है। प्रथम पाली-09.30 बजे पूर्वाह्न से 12:00 बजे मध्याह्न एवं द्वितीय पाली 02:30 बजे अपराह्न से 05:00 बजे अपराह्न तक चलेगी। वहीं 16 मार्च को एकल पाली (12:00 बजे मध्याह्न से 02:30 बजे अपराह्न तक में जिलावार वर्णित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। इस परीक्षा में जिला दंडाधिकारी परीक्षा के संयोजक होंगे। परीक्षा के सफल संचालन के लिए सुविधानुसार अपर जिला दंडाधिकारी स्तर के एक पदाधिकारी को सहायक संयोजक के रूप में नियुक्त या नामित किया जायेगा, जो परीक्षा संचालन में परीक्षा संयोजक की सहायता करेंगे।

 

जिला पदाधिकारी सह परीक्षा संयोजक परीक्षा के सफल संचालन के लिए सरकारी शिक्षण संस्थान एवं गैरसरकारी विद्यालय जो सीबीएसई या आईएससी से संबंद्ध हो। वहां कार्यरत प्रधान केन्द्राधीक्षक एवं शिक्षक वीक्षक के रूप में नामित होंगे। सीएसईबी से संबद्ध गैर सरकारी विद्यालयों में केन्द्राधीक्षक के रूप में किसी सरकारी पदाधिकारी यथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, राजकीय या राजकीयकृत विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदि को ही केन्द्राधीक्षक प्रतिनियुक्त किया जायेगा। परीक्षा केन्द्रों में वीक्षकों की आवश्यकता होने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति 3 दिन पूर्व यादृच्छिकीकरण के माध्यम से करेंगे। ऐसे वीक्षक प्रतिनियुक्ति के पश्चात आवंटित परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक को दिनांक 14 मार्च को के पूर्वाह में निश्चित रूप से योगदान देंगे। सभी जिला पदाधिकारी आयोग के ब्रीफिंग के पश्चात इस परीक्षा से संबंधित केन्द्राधीक्षक की ब्रीफिंग ससमय अवश्य कर लेंगे। सभी केन्द्राधीक्षक को उपस्थिति पत्रक परीक्षा की निर्धारित तिथि से एक दिन पूर्व अवश्य उपलब्ध कराना है। इससे केन्द्राधीक्षक अनुसार परीक्षा केन्द्र पर सीटिंग व्यवस्था परीक्षा से एक दिन पूर्व सुनिश्चित करा सकें। इसके लिए दंडाधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी गई है।

 

केन्द्र पर समय से पहुंचने को घर से जल्दी निकलें परीक्षा शुरू होने से 1 घंटा पूर्व तक परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा। इसके बाद किसी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। इसको लेकर स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। परीक्षार्थी से समय से पूर्व पहुंचने की अपील की गई है।

 

^शिक्षक बहाली परीक्षा 15 मार्च को आयोजित हो रही है। इसके लिए 12 केंद्र बनाए गए हैं। कदाचार मुक्त परीक्षा ली जायेगी। केन्द्राधीक्षकों व दंडाधिकारी व महिला एवं पुरुष पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। – कामेश्वर प्रसाद गुप्ता डीईओ, समस्तीपुर।

 

परीक्षा कक्ष में 12 के गुणक में ही बैठने की व्यवस्था की जाए परीक्षा कक्ष में आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये उपस्थिति पत्रक के अनुसार 12 के गुणक में ही बैठने की व्यवस्था की जाय। किसी भी परीक्षा कक्ष में इसे खंडित नहीं किया जाना है। क्षमता के अनुसार कक्षों में 12, 24, 36, 48, 60. व्यवस्था की जाए परीक्षार्थियों के बैठने की। बीपीएससी द्वारा इस परीक्षा में एक बेंच पर दो से अधिक उम्मीदवार नहीं बैठेंगे। तथा एक बेंच से दूसरे बेंच की समानान्तर दूरी कम-से-कम तीन फीट अवश्य होगी।

 

इन विद्यालयों को बनाया गया परीक्षा केन्द्र आरएनएआर कॉलेज समस्तीपुर, +2 तिरहुत एकेडमी, बालिका उच्च विद्यालय काशीपुर, गो.फि.रे.कॉ उच्च मा.वि. समस्तीपुर, आरएसबी इन्टर वि. काशीपुर, उच्च मा.वि. मोहनपुर, सुन्दर उच्च वि. मुक्तापुर, मोडल इन्टर वि. बहादुरपुर समस्तीपुर,श्रीकृष्णा उच्च वि. जितवारपुर समस्तीपुर, उच्च वि. ताजपुर, जगदेव उ.उ.वि. अधारपुर, ताजपुर पीआर इन्टर वि. कर्पूरीग्राम, समस्तीपुर।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!