Friday, January 10, 2025
Patna

प्रभारी एचएम की सेवानिवृत्ति पर शिक्षकों ने दी विदाई,व्क्तओ ने कहा इनके कुशल निर्देशन में विद्यालय ने उत्तरोत्तर प्रगति की 

पटना।हाजीपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय शंभूपुर कोआरी के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह की सेवानिवृत्ति पर विद्यालय परिवार की ओर से विदाई समारोह का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी शत्रुघ्न सिंह और संचालन शिक्षक अनिल कुमार एवं स्वागत शिक्षक संतोष कुमार ने किया। विद्यालय परिवार और अन्य आगत अतिथियों की ओर से उपहार भेंट किये गये।

 

 

वहीं विद्यालय के छात्राओं ने विदाई गीत प्रस्तुत की। शिक्षक सुरविन्द कुमार ने कहा कि प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह के निदेशन में हमें बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है। इनके कुशल निर्देशन में विद्यालय ने उत्तरोत्तर प्रगति की है। यहां के बच्चों ने विद्यालयी सुविधाओं का इस्तेमाल कर जिला स्तर पर अपना परचम लहराया है। वहीं शिक्षक प्रभाकर कुमार झा, डॉ. ज्योति, मध्य विद्यालय के प्राचार्य नवीन कुमार सिंह, शिक्षक सतीश कुमार राय, उत्पल किशोर, अमरनाथ सिंह, माधुरी ज्योति, पिंटू कुमार ने अपने अनुभव को साझा किया।

 

 

वहीं शिक्षकों के साथ अपने अनुभवों को साझा करते हुए सेवानिवृत हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय के सफल संचालन में पूर्ववर्ती शिक्षकों के साथ वर्तमान में पदस्थापित विद्यालय अध्यापकों के सहयोग के हम कायल हैं। संस्था के संचालन में उनके द्वारा कुछ कड़वे वचन बोल गये होंगे उसके लिये वे क्षमा प्रार्थी हूं। बच्चों को भी पढ़ने आगे बढ़ने की नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि वे खूब मेहनत करें, परिवार का नाम रोशन करे, अपने मुकाम पायें और माता-पिता के अरमानों को पूरा करें।

 

 

शिक्षक प्रवीण कुमार, आशुतोष कुमार, विक्रांत कुमार, विद्यालय अध्यापक अजीत कुमार, आलोक कुमार, अमित कुमार राव, इस्तेआक अहमद, रामशंकर यादव, स्नेहा रानी, रंजन कुमार, रुचि यादव, अविनाशचंद्र, कुमारी मनीषा, संगीता कुमारी, प्रियंका कुमारी, प्रियांशु प्रियदर्शी, मुक्ति कुमारी, आलोक कुमार, प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी अजीत कुमार, परिचारी ओमप्रकाश सिंह, सेवानिवृत्त परिचारी उमाशंकर सिंह, मोनू कुमार सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक और बच्चें उपस्थित थे। प्रभारी प्रधानाध्यापक के सेवा निवृति पर भाव भीनी विदाई देते शिक्षक व शिक्षिकाएं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!