Saturday, January 11, 2025
Weather UpdatePatna

“आज से गरमी का मौसम शुरु, 4 मार्च तक बिहार के 26 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी

“आज से गरमी का मौसम शुरु,पटना।ठंड का मौसम 29 फरवरी यानी गुरुवार को विदा हो गया। 1 मार्च से प्री मानूसन यानी गरमी का मौसम शुरू हो जाएगा। यह 31 मई तक रहेगा। हालांकि अभी सुबह और शाम हल्की ठंड का अहसास होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि बिहार में उत्तर-पछुआ हवा का प्रभाव है। उत्तर पूर्व बिहार में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन मौजूद है। वहीं 28 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ भी दस्तक दे चुका है।

इन दोनों सिस्टम की वजह से पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 2 से 4 मार्च के बीच बिहार के उत्तर-पश्चिम के पांच, उत्तर मध्य के सात, दक्षिण पश्चिम के छह, दक्षिण मध्य के पटना समेत आठ यानी 26 जिलों में एक-दो स्थानों पर उत्तर पछुआ हवा के साथ हल्की बारिश, मेघ गर्जन आैर वज्रपात का यलो अलर्ट जारी किया है। इस बीच, गुरुवार को पटना का न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री दर्ज किया जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है। अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री रहा जो नॉर्मल से एक डिग्री कम है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि 5 मार्च को एकबार फिर पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है। अगले पांच दिनों में तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है। शीत ऋतु में 29 फीसदी बारिश की कमी दर्ज की गई है। मार्च के पहले सप्ताह में भी बारिश होने की उम्मीद है।

इन जिलों में होगी बारिश

पटना समेत 26 जिलों में 2 से 4 मार्च के बीच एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश, मेघगर्जन, वज्रपात होने की संभावना है। मौसम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, पटना, गया, नालंदा, नवादा, जहानाबाद, लखीसराय, बेगूसराय, शेखपुरा, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, आैरंगाबाद, अरवल, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज जिलों में बारिश होने की संभावना है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!