Thursday, January 23, 2025
Dalsinghsarai

आरबी कॉलेज दलसिंहसराय के छात्रों ने कौशल रथ में लिया प्रशिक्षण,वोकेशनल कोर्स के बारे में विस्तार से बताया गया 

दलसिंहसराय। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कौशल रथ बुधवार को उजियारपुर लोक सभा क्षेत्र के दलसिंहसराय के आर बी कॉलेज परिसर में पहुंचा। जिसका विधिवत उद्धघाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय झा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को बताया की स्कील इण्डिया के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख विजनो में से कौशलरथ एक है। यह दरअसल एक वाहन है। जिसमें विभिन्न तरह के वोकेशनल कोर्स की ट्रेनिंग दी जा सकती है। युवाओं को यह ट्रेनिंग मुफ्त में दी जाएग। इस कौशल रथ को स्किल-ऑन-व्हील्स के नाम से चलाया जा रहा है।

 

 

 

इसके जरिये युवाओं को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, सी और सी प्लस प्लस, पाइथन, वेब डिजाइनिंग, एथिकल हैकिंग, साइबर सिक्योरिटी, ब्यूटीशियन, हेयर ड्रेसर, असिस्टेंट हेयर ड्रेसर, पेंटिंग समेत अन्य कोर्स की ट्रेनिंग दी जाएगी। भारत सरकार के कौशल विकास मंत्रालय के अधीन स्कील इंडिया इसका संचालन कर रहा है। इसके माध्यम से विभिन्न प्रकार के व्यवसायिक पाठ्यक्रमों का नि:शुल्क प्रशिक्षण छात्रों युवाओं को दिया जा रहा है। साथ ही इस रथ के जरिए सरकार की योजनाओं की जानकारी भी समाज के सुदूरवर्ती इलाकों तक पहुंचाई जाएगी। ट्रेनिंग के समाप्ति के बाद उन्हें स्कील इंडिया के तहत सर्टिफिकेट भी प्रदान की जाएगी।

 

कौशल रथ के भीतर बना है आधुनिक क्लासरूम

 

कौशल रथ के प्रशिक्षक डॉ बालवीर कुमार राय और ट्रेनर अमित कुमार ने बताया की समस्तीपुर में कौशल रथ सभी अलग-अलग प्रखंडों में यात्रा करेगा। इस दौरान रथ में युवाओं छात्रों को एक प्रखंड में पांच दिनों तक कम्प्यूटर के माध्यम से जॉब के लिए बेसिक ट्रेनिंग, जैसे बायोडाटा बनाना, एक्सल पर प्रोग्राम बनाना सहित अन्य विषयो का इन्हे प्रशिक्षण दिया जायगा।रथ में प्रतिदिन चार घंटो तक अलग अलग छात्र व छात्राओं को परीशिक्षण दिया जायगा।

 

 

जो प्रखंड के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों, सरकारी विद्यालय, महाविद्यालयों, मुख्य बाजारों, निजी प्रशिक्षण संस्थानों में यह घूम घूम कर जायगा। कौशल रथ व्यावसायिक पाठ्यक्रमों, प्रशिक्षणों, उद्यमिता संबंधी अवसरों और कौशल निर्माण संबंधी अन्य पहलुओं से युवाओं को अवगत कराएगा। कौशल रथ में प्रशिक्षण कार्यक्रमों से संबंधित पंफलेट, एक बड़ी टीवी स्क्रीन, लैपटॉप के साथ एक साथ 25 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि कौशल रथ के माध्यम से मौके पर ही नामांकन की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!