Wednesday, January 22, 2025
Patna

पटना एयरपोर्ट पर शुरू हुआ एम्बुलिफ्ट:दिव्यांग यात्रियों को होगी सहूलियत,मात्र 100 रुपए में..

पटना.भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की आंर से दिव्यांग यात्रियों और आसानी से चलने में समस्या वाले यात्रियों के लिए एक सुविधा पटना एयरपोर्ट पर शुरू कर दी गई है। अब हवाई जहाज में चढ़ने या उतरने में दिव्यांग यात्रियों या मरीजों को कोई दिक्कत नहीं होगी। आज से बाधा मुक्त आवाजाही करने के लिए AAI हवाई अड्डों पर एम्बुलिफ्ट सुविधा की शुरुआत कर दी गई है। इसके तहत पटना में भी इसकी शुरुआत हो गई है। कम गतिशीलता वाले यात्रियों को सुविधाजनक हवाई यात्रा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। AAI मामूली टोकन शुल्क पर ऑपरेटिंग एयरलाइंस को यह सुविधा प्रदान कर रही है। समाज में सभी को बराबरी और किसी भी कारणवश चलने में असमर्थ यात्रियों को सशक्त बनाने के लिए, पटना हवाई अड्डे के माध्यम से सभी यात्रियों को यह सुविधा दी गई है।

 

पटना के जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डे पर एम्बुलिफ्ट सेवा उपलब्ध किया गया, जिसका उपयोग सामान्य यात्री नाम मात्र शुल्क पर करेंगे। इसके लिए टोकन मनी रखा गया है। टोकन शुल्क केवल एक सौ रुपए रखा गया है, जिसमें GST भी शामिल है।

 

 

सुगम्य भारत अभियान के तहत मिलेगी सुविधा

 

भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए सुगम्य भारत अभियान के हिस्से के रूप में इन एम्बुलिफ्टों को कम गतिशीलता वाले यात्रियों की सहायता के लिए उन एयरपोर्टों पर खरीदा गया है, जहां एयरोब्रिज की सुविधा नहीं है। ऐसे यात्रियों में दिव्यांग यात्री, व्हीलचेयर वाले यात्री और स्ट्रेचर पर यात्रा कर रहे यात्री शामिल हैं। एम्बुलिफ्ट सेवा के उपयोग से विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों/ कम गतिशीलता वाले व्यक्तियों को मैन्युअल रूप से संभालने के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सकता है।AAI ने इस सुविधा का उपयोग करने वाले यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा के लिए चुनी गई संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करें।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!