Thursday, January 23, 2025
New To India

इतना सस्ता 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले Lava फोन की आज लाइव होगी पहली सेल

Smartphone. Business.नई दिल्ली। लावा ने हाल ही में अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Lava O2 फोन लॉन्च किया है। इस फोन की पहली सेल आज यानी 27 मार्च, 2024 को लाइव होने जा रही है।अगर आप भी 10 हजार रुपये से कम में एक नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो लावा के इस फोन की सेल डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

 

Lava O2 स्मार्टफोन की कीमत

 

लावा फोन को कंपनी सिंगल वेरिएंट में पेश करती है। Lava O2 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 8 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं। फोन को सेल में 7999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है।

 

Lava O2 की खूबियां

 

खूबियों की बात करें तो लावा फोन प्रीमियम AG ग्लास डिजाइन के साथ आता है।

लावा फोन ऑक्टाकोर UNISOC T616 प्रोसेसर और 8GB रैम और UFS 2.2 128GB स्टोरेज के साथ आता है।

डिवाइस तीन कलर ऑप्शन में imperial Green, Majestic Purple और Royal Gold में खरीद सकते हैं।

लावा का यह फोन 50MP AI रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।फोन 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले, 90hz रिफ्रेश रेट, 720×1600 पिक्सल रेजोल्यूशन और पंच होल कटआउट डिजाइन के साथ आता है।

 

 

बैटरी की बात करें तो फोन 18W की चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी के साथ आता है।लावा का यह फोन ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीदा जा सकता है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!