Thursday, January 23, 2025
Dalsinghsarai

शिक्षा विहार प्रांगण में स्मार्ट क्लासेस का हुआ भव्य उद्घाटन।

दलसिंहसराय। नगर के भटगामा स्थित शिक्षा विहार प्रांगण में स्मार्ट क्लासेस का भव्य उद्घाटन किया गया.मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य आर. बी.कॉलेज के डॉक्टर संजय झा,शिक्षाविद दिलीप कुमार चौधरी, शिक्षाविद प्रोफेसर पीके झा ‘प्रेम’, संस्थान के निदेशक सुशांत चंद्र मिश्र, कार्यकारी प्रबंधक मनीष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया तथा स्मार्ट बोर्ड के स्विच को दबाकर स्मार्ट बोर्ड को ऑन किया।

 

 

 

. इससे पूर्व संस्थान के निदेशक सुशांत चंद्र मिश्र तथा कार्यकारी प्रबंधक मनीष सिंह ने आगत अतिथियों को चादर, पाग और पुष्प हार भेटकर सम्मानित किया.अध्यक्षता शिक्षाविद् दिलीप कुमार चौधरी ने तथा संचालन प्रोफेसर पी.के. झा ‘प्रेम’ ने किया.

डॉ संजय झा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बच्चों में सफलता पाने के प्रति जोश भर दिया उन्होंने कहा कि हमें आधुनिकता के नाम पर अपने पूर्व में निर्धारित परंपरा एवं संस्कार से विमुख नहीं होना चाहिए।

 

 

इस दौर में हम सब मानसिक विकलांग होते जा रहे हैं, हमें हमारे गुरुकुल परंपरा एवं भारतीय संस्कृति से कोसों दूर कर दिया गया है.अपने अनुभवों को साझा करते हुए डॉक्टर झा ने कहा कि हम सब अपनी परंपरा और संस्कार को बचाएंगे तभी एक सफल व्यक्ति कहलाएंगे. वही उन्होंने सफलता पाने के विभिन्न उदाहरण देकर बच्चों को प्रेरित किया. दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि हमें पूर्वजों के परंपराओं का ध्यान रखते हुए प्रणाम से शुरुआतर करना होगा तभी परिणाम बेहतर होगा।

 

 

 

प्रोफेसर पीके झा ने कहा कि हमें अब हार्ड नहीं स्मार्ट वर्क करना होगा और उस करी में शिक्षा विहार का स्मार्ट क्लासेस मिल का पत्थर साबित होगा.समापन पर धन्यवाद ज्ञापन संस्थान की सह निदेशिका प्रीति प्रियदर्शीनी ने किया.मौके पर प्रफुल्ला चंद्र मिश्रा, बीरेंद्र कुमार,सुगंधा कुमारी, अभिनंदन सहित सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!