Sunday, January 12, 2025
Patna

राजद नेता सुभाष यादव के 6 ठिकानों पर ईडी का छापा, दानापुर के आवास से 2 करोड़ जब्त

पटना.प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शनिवार को बालू कारोबारी और राजद नेता सुभाष यादव के आवास, कार्यालय सहित 6 ठिकानों पर 8 घंटे से अधिक छापेमारी की। दानापुर स्थित सुभाष के आवास से कार्टन में पैक 2 करोड़ रुपए नकद के अलावा ईडी टीम ने बालू खनन, खरीद, सप्लाई और बिजनेस पार्टनर से जुड़े दस्तावेज बरामद किए। इसके साथ ही ईडी ने संपत्ति से जुड़े कागज, बैंक लॉकर, पासबुक, विभिन्न वित्तीय संस्थानों में निवेश, ज्वेलरी सहित अन्य रिकॉर्ड को भी जब्त किया।

 

 

छापेमारी की कार्रवाई सुभाष यादव के दानापुर के तकियापर पर स्थित घर, सगुना मोड़ स्थित मां मरछिया देवी अपार्टमेंट, दानापुर बिस्कुट फैक्ट्री मोड़ स्थित पानी प्लांट, शाहपुर थाना अंतर्गत स्थित कार्यालय, दियारा में आवास और कार्यालय में हुई। गौरतलब है कि सुभाष यादव बालू के कारोबार से जुड़ी ब्रॉडसन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक हैं। उनकी गिनती राजद प्रमुख लालू परिवार के करीबियों में होती है।

 

2 दिनों में 2 राजद नेताओं पर छापा

जांच एजेंसियों ने शुक्रवार और शनिवार को लगातार दो दिनों में राजद के दो नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की। शुक्रवार को कारोबारी राजद एमएलसी विनोद जायसवाल के यहां शनिवार को राजद नेता सुभाष यादव के यहां ईडी ने दबिश दी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!