Thursday, January 23, 2025
Patna

पति को छोड़कर देवर के साथ कर ली थी शादी, पैसा और जेवर भी बेच डाला

पटना।मुजफ्फरपुर.पति को छोड़कर देवर के प्यार में पागल होना एक विवाहित महिला को भारी पड़ गया है। मामला अहियापुर के शाहबजपुर का है। महिला अपने देवर के साथ एक मकान में थी। जहां से देवर ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। मारपीट में जख्मी महिला ने अब देवर के खिलाफ मारपीट, उत्पीड़न की शिकायत की है।पीड़ित महिला मीसा देवी ने बताया कि वह असम की रहने वाली है। शादी पांच वर्ष पूर्व अहियापुर थाना क्षेत्र शहबाजपुर में हुई थी। शादी के एक वर्ष के बाद घर में आने वाले चचेरे देवर विशाल से मोहब्बत हो गई। जिसके बाद वह पति को छोड़कर देवर के साथ अलग मकान में रहने लगी।

 

महिला के अनुसार इस दौरान उसने अपने देवर के साथ मंदिर में शादी भी हुई थी। देवर के साथ रहने के दौरान उसे एक डेढ़ वर्ष का बच्चा भी है। पीड़िता के अनुसार देवर के प्यार में पड़ने के बाद उसने अपना सारा पैसा और जेवर भी बेचकर देवर को दे दिया गया। अब वह अपना पल्ला झाड़ रहा है।

 

शिकायत मिली है, जांच की जा रही है

 

अब देवर पिछले दो महीने से उसके साथ रहने से ना सिर्फ इनकार कर रहा है बल्कि लगातार उसके साथ लगातार मारपीट और उत्पीड़न कर रहा है। इसी क्रम में दो दिन पहले रात्रि में उसके साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। एसकेएमसीएच में अपना इलाज करा रही है। इस संबंध में विवाहिता ने एसकेएमसीएच ओपी में देवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। एसकेएमसीच ओपी प्रभारी ललन कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत प्राप्त हुई है। जांच की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!