बिहार में ईवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा में तैनात जवान ने खुद को गोली मारी, मौत
पटना।आरा। बिहार के आरा में नवादा थाना क्षेत्र के कृषि भवन-ब्लॉक रोड स्थित ईवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा में तैनात बिहार पुलिस के एक जवान ने शनिवार की देर शाम सर्विस इंसास रायफल से खुद को गोली मार ली, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई।मृत जवान 25 वर्षीय हेमंत कुमार पटना जिले के घोसवरी थाना क्षेत्र के शहरी गांव निवासी शिव कुमार पासवान के पुत्र थे। सिर में गोली के निशान पाए गए हैं। इस दौरान डीएम राज कुमार और एसपी प्रमोद कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की।
इंसास रायफल बरामद
घटनास्थल से एक इंसास रायफल व एक खोखा मिला है। कांड में प्रयुक्त इंसास रायफल को जांच के लिए जब्त कर लिया गया है। इस दौरान घटनास्थल की वीडियोग्राफी भी कराई गई। वे भोजपुर जिला बल में कार्यरत थे। 21 अप्रैल को ही जवान की शादी थी। घटना शाम करीब छह बजे की है।
गुमसुम और परेशान रहता था मृत जवान
इधर, एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि सिपाही दो-तीन दिनों से काफी गुमसुम और परेशान रहता था। प्रथम दृष्या यह घटना दुर्घटनावश घटी है या आत्महत्या है, इसकी अभी जांच चल रही है। सिपाही के स्वजनों को सूचित कर दिया गया है।साल 2018 में बिहार पुलिस में बहाल हेमंत कुमार कृषि भवन-ब्लॉक रोड स्थित ईवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात थे। शनिवार की शाम घटना के समय दो जवान ड्यूटी पर थे। एक साथी जवान सब्जी लेने चला गया था। जबकि, दूसरे जवान हेमंत अकेले वेयर हाउस की सुरक्षा में थे।
इंसास राइफल से खुद को मारी गोली
इस दौरान गार्ड रूम में अपने को अंदर से बंद कर खुद को इंसास रायफल से गोली मार ली। जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाद में जानकारी होने पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी वहां पहुंच गए।अंदर से कमरा बंद था। खिड़की से देखने पर पता चला कि जवान मृत जवान फर्श पर पड़ा हुआ है। खून भी पसरा हुआ पाया गया। इसके बाद डीएम एवं एसपी समेत अ न्य पदाधिकारी वहां पहुंच गए।
पुलिस अधिकारी ने क्या कहा?
एसपी ने बताया कि विधिवत प्रक्रिया के तहत कमरे को खोलकर जांच की गई। साथी सिपाही ने पूछताछ किए जाने पर बताया कि वह सब्जी लेने गया हुआ था , तभी सिपाही हेमंत ने खुद को इंसास रायफल से गाेली मार ली। वह नवंबर से ही वेयर हाउस की सुरक्षा में तैनात था।इस दाैरान एसडीओ ज्योति नाथ जवान, एएसपी परिचय कुमार व नवादा थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह मौजूद थे। समाचार लिखे जाने तक पोस्टमार्टम को लेकर प्रकिया चल रही थी।”