Wednesday, January 15, 2025
CareerSamastipur

“समस्तीपुर की बेटी बनी डीएसपी,ज्योति के घर पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया सम्मानित,दिया बधाई

समस्तीपुर।कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत बरहेता गांव में शुक्रवार को बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित 67 वी संयुक्त परीक्षा के आधार पर गृह विभाग के आरक्षी शाखा द्वारा बरहेता गांव निवासी अवकाश प्राप्त सैनिक सरबजीत कुमार देव उर्फ़ गोपाल देव की पुत्री ज्योति कुमारी को पुलिस उपाधीक्षक के रूप में नियुक्त पत्र मिलने पर गांव में खुशी का माहौल है।

शुक्रवार को डीएसपी बनी ज्योति के घर पहुंचने पर नीमाचहेदर गांव निवासी भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष सह समाजसेवी संजय चौधरी, मनु देव, संतोष कुमार देव, हरि कुमार देव, रागेश देव के संयुक्त नेतृत्व में मिथिला परंपरागत से पाग चादर फुल माला सहित अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया। ज्योति ने लोगों से आशीर्वाद लेते हुए कहा कि गांव की बेटियां अब किसी क्षेत्र में पीछे नहीं है। अब गांव की बेटी पढ़-लिख कर हर क्षेत्र में अब्बल हो रही है।

 

ज्योति की सफलता ग्रामीण में काफी खुशी देखी गई। मौके पर पूर्व बीईओ नागेंद्र प्रसाद, अरूण प्रसाद देव, अविनाश कौशिक, नवीन प्रसाद देव, राहुल कुमार देव, शंकर कुमार देव बबन देव, हिमांशु कुमार देव, पप्पू देव, विजय देव, बबन, मगेश कुमार देव, पूर्व सैनिक किशोरी मंडल पूर्व सैनिक शशि शेखर देव आदि उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!