Friday, January 10, 2025
Samastipur

“Samastipur: समस्तीपुर में दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत, 10 जख्मी

Samastipur News:समस्तीपुर: खानपुर थाना क्षेत्र के रेबड़ा चौक के पास सोमवार (11 मार्च) को एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. यात्रियों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे में 10 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आनन सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. यहां तीन लोगों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है.

 

बस मथुरापुर स्टैंड से बहेड़ी जा रही थी. उसकी हालत काफी जर्जर थी. माना जा रहा है कि ब्रेक फेल हो जाने के कारण रेबड़ा चौक के पास यह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह भी कहा जा रहा है कि तेज गति में बस को घुमाने से गाड़ी पलटी है. इस दौरान विद्यालय जा रही एक स्कूली बच्ची भी इसकी चपेट में आ गई. वहीं खलासी और एक पैसेंजर की बस के नीचे दबने से मौत हुई है. मृतक की पहचान रेबड़ा गांव निवासी महेश शर्मा की पुत्री निखिला कुमारी (छात्रा), बस के खलासी शिवाजीनगर के रजौर निवासी नामदेव और यात्री की पहचान दरभंगा के अंबा बिजौलिया निवासी बौकू चौपाल के रूप में हुई है.

घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना से नाराज लोगों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. गुस्साए उप प्रमुख अमरेंद्र कुमार यादव, ग्रामीण छोटू सहनी आदि ने कहा कि सड़क पर धड़ल्ले से जर्जर बसों का परिचालन होता है. इस पर पुलिस या प्रशासन का कोई ध्यान नहीं होता है. इसके चलते हर दिन हादसे हो रहे हैं.वहीं दूसरी और घटना से आक्रोशित हुए लोगों ने मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग की. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस को लोगों ने खदेड़ा. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया था जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया. घटनास्थल पर मौजूद दारोगा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!