Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;किशोरी की गला घोंट कर हत्या:खेत में मिला शव, शख्स पर लगाया आरोप

समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के गोही गांव में मंगलवार सुबह पेट्रोल पंप के पीछे ताड़ी दुकान के पास एक किशोरी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। किशोरी की हत्या गला घोंटकर की गई है। उसके गले पर निशान भी पाया गया है। किशोरी की पहचान इसी थाना क्षेत्र के गोही वार्ड एक निवासी कैलाश शाह की बेटी चांदनी कुमारी (15) के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि गांव के ही लोगों से दुश्मनी के कारण उसकी हत्या की गई है।

 

भाई ने हत्या का लगाया आरोप

 

घटना के संबंध में मृतक किशोरी का भाई संतोष कुमार ने बताया कि उसकी बहन सोमवार को अपनी मां के साथ खेत में सरसों का पेड़ काटने के लिए गई थी। शाम में कुछ सरसों बचा हुआ था जिस कारण उसकी मां सब्जी लाने की बात कह कर बाकी सरसों काटकर घर आने को कह कर वहां से निकल गई । देर शाम हुआ जब सब्जी लेकर लौटी तो चांदनी को घर पर नहीं देखा।

 

बाद में इसकी खोजबीन शुरू की गई लेकिन चांदनी का कुछ पता नहीं चल सका। इस दौरान सुबह करीब 10:00 बजे गांव के लोग पेट्रोल पंप के पीछे खेत की ओर गए तो चांदनी का शव देख उसके गले पर दाग पाया गया। जिससे माना जा रहा है कि उसकी हत्या गला घोंटकर करने के बाद शव को यहां पर लाकर फेंका गया है । चांदनी के भाई का आरोप है कि उसे गांव के ही संतोष महतो और सोमवार महतो से विवाद पूर्व से चला आ रहा था उन्हें शक है कि उनकी बहन को उक्त लोगों ने ही मिलकर मार डाला है।

 

क्या बोली पुलिस

 

एएसपी संजय पांडे ने बताया कि मामले की जानकारी के बाद वह खुद भी घटनास्थल पर गए थे। किशोरी के शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। किशोरी के गले पर राउंड में गला घोटे जाने का निशान मिला है परिवार वालों ने भी गांव के ही कुछ लोगों पर पूर्व के विवाद को लेकर हत्या का आरोप लगाया है पुलिस इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। चुकी किशोरी के गले पर दाग के अलावा शरीर में कहीं भी कोई अन्य जख्म का निशान नहीं पाया गया है। उन्होंने कहा कि परिवार वालों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिक दर्ज कर इस मामले में उन सभी बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है। दोषी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!