समस्तीपुर: टीचर-स्टूडेंट लव मैरेज का बुरा अंजाम, शादी के 1 साल बाद प्रेमिका की संदिग्ध स्थिति में मौत,शादी की vidio हुई थी वायरल
समस्तीपुर के रोसरा में एक प्रेम कहानी का दुखद अंत हो गया. वर्ष 2022 के 7 दिसंबर को रोसरा के एक कोचिंग संस्थान चलाने वाले अंग्रेजी के शिक्षक संजीत कुमार के द्वारा अपनी शिष्य के साथ पहले कोर्ट में शादी रचाई गई और फिर रोसरा के एक मंदिर में उनके द्वारा शादी की गई थी. दोनों की शादी के महज 1 साल 4 महीने अभी ठीक से पूरे भी नहीं हुए और बीती रात रोसरा के महादेव मठ स्थित संगीत कुमार के आवास पर उनकी पत्नी श्वेता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. श्वेता के मायके के लोगों का कहना है कि उसके पति संगीत कुमार के द्वारा गला दबाकर हत्या कर दी गई है.
परिजनों का कहना है कि शुक्रवार को श्वेता के द्वारा अपने भाई को फोन किया गया था, जिसके बाद उसके ससुराल के मायके ले जाने के लिए भाई पहुंचा. लेकिन, संगीत कुमार के द्वारा उसे समझा बुझाकर वापस घर भेज दिया गया. जब वह घर पहुंचा तो उसके कुछ देर बाद ही श्वेता की मौत की खबर लोगों को मिली. परिजनों ने बताया कि शादी के बाद श्वेता के परिवारवालों के द्वारा 5 लाख से अधिक के समान और आभूषण उपहार स्वरूप संगीत कुमार को दिए गए. इसके बाद श्वेता पर उसके द्वारा मायके से पैसे के डिमांड किए जाने लगे और इसी वजह से श्वेता की हत्या कर दी गई.
घरवालों ने घटनाक्रम बताया
वहीं, इस मामले में श्वेता के पति संगीत कुमार का कहना है कि उसकी पत्नी ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. अब यह मामला हत्या है या फिर आत्महत्या, इन तमाम पहलुओं को सुलझाने में लिए रोसरा की पुलिस सूचना मिलने के बाद जुट गई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और रिपोर्ट मिलने की प्रतीक्षा पुलिस कर रही है.
टीचर-स्टूडेंट शादी का वीडियो वायरल
बता दें कि वर्ष 2022 के दिसंबर महीने में जब गुरु शिष्या की शादी का वीडियो वायरल हुआ था. इसकी तुलना मटुकनाथ और जूली की प्रेम कहानी से की जा रही थी. दरअसल, जिस अंग्रेजी के शिक्षक संगीत कुमार के साथ उनकी शिष्या श्वेता ने शादी रचाई उस वक्त शिक्षक की उम्र 50 साल से अधिक थी और श्वेता की उम्र महज 20 साल थी. श्वेता जहां रहती थी वहां से संगीत कुमार का घर की दूरी भी महज 800 मीटर ही थी.
घरवाले नई पीढ़ी को दे रहे खास संदेश
मृतक श्वेता के परिजनों ने समाज के युवक और युवतियों को एक संदेश इस घटना के माध्यम से दिया है. परिजनों का कहना है कि अपने गार्जियन के खिलाफ जाकर कोई ऐसा कदम न उठाएं, जिससे आपको काफी नुकसान हो. उन्होंने कहा कि अगर श्वेता सोच समझकर अपने परिवार और गार्जियन के रजामंदी से शादी करती तो शायद उसके साथ यह घटना नहीं होती