Sunday, January 12, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;स्मृति होंडा एसपी 125 क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बना जगदर इलेवन बेगूसराय

समस्तीपुर।शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत इंटर प्लस डिग्री कॉलेज मैदान शिवाजीनगर में राम लखन सिंह सह गजेंद्र प्रसाद सिंह स्मृति होंडा एसपी 125 क्रिकेट का फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला गया। फाइनल मुकाबला जगदर 11 बेगूसराय एवं वारिसनगर 11 समस्तीपुर के बीच खेला गया।

 

फाइनल मुकाबला मैच का बीडीओ आलोक कुमार सिंह, समाजसेवी संतोष कुमार सिंह, पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह, शिक्षक राज नारायण सिंह, जिला परिषद प्रतिनिधि बबलू सिंह, समाजसेवी नीतीश कुमार उर्फ युवराज, मुखिया संघ अध्यक्ष सह रामचंद्र सिंह, गुंजन सिंह, संतोष कुमार बबली ,ने संयुक्त रूप से फीता काट कर शुभारंभ किया। फाइनल मुकाबला में टॉस जीतकर वारिसनगर 11 की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गमा कर 146 रन बनाई। जवाब में उतरी जगदर इलेवन बेगूसराय की टीम ने 11.5 ओवर में पांच विकेट गमा कर अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया।

 

इस तरह फाइनल मुकाबले के विजेता टीम जगदर को साइन एसपी 125 सीसी बाइक के साथ 35 हजार रुपए नगद देकर सम्मानित किया गया। वही उपविजेता टीम को 48 इंच की एलइडी टीवी देकर सम्मानित किया गया। इस महा मुकाबला मैच में जगदर इलेवन बेगूसराय टीम के कप्तान गुड्डू को मैन ऑफ द मैच के रूप में नवाजा गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!