Sunday, January 12, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;संग्रामपुर ने पीपरा की टीम को 57 रन से किया पराजित,जिता कप

समस्तीपुर.कल्याणपुर| बाकरपुर मिडिल स्कूल के खेल प्रांगण में आदर्श चैंलेजर टेनिस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला संग्रामपुर व पीपरा के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए संग्रामपुर ने 20 ओवर में 250 रन बनाए। दूसरी पारी में पीपरा की टीम ने 17 ओवर में 193 रन पर ऑलआउट हो गई। इस प्रकार संग्रामपुर की टीम 57 रन से जीत हासिल की।

 

 

विजेता टीम को कप विधायक मनोज कुमार यादव ने दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संग्रामपुर के अमित सिंह व मैन ऑफ द सिरीज का पुरस्कार संग्रामपुर के विशाल सिंह को डॉ. आरबी सोनी ने दिया। शंम्भू यादव, प्रमोद सिंह, फिरोज आलम आदि मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!