Monday, January 13, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर; रिटायर्ड शिक्षक के घर चोरी:चोरों ने उड़ाए 30 लाख रुपए के जेवरात

समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाने के जितवारपुर चौथ गांव में सेवानिवृत्त शिक्षक नसीम अशरफ के घर से चोरों ने करीब 30 लाख रुपए मूल्य का गहना आदि की चोरी कर ली। घटना की जानकारी लोगों को शनिवार शाम उस समय हुई जब शिक्षक के पुत्र नदीम अशरफ पटना से घर लौटे। इस मामले में उन्होंने मुफस्सिल थाने में देर शाम आवेदन दिया है। बताया गया है कि पिछले पांच दिनों से घर खाली था। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

सभी कमरों का किवाड़ टूटा हुआ था

 

बताया गया है कि शिक्षक की पत्नी बीमार है। परिवार के लोग पांच दिन पहले उन्हें उपचार कराने के लिए पटना ले गए थे। घर खाली था। रिटायर शिक्षक के साथ ही उन्के परिवार के लोग भी पटना में थे। शनिवार शाम शिक्षक का पुत्र नदीम अशरफ घर लौटे था। जब वह कैंपस में पहुंचा तो देखा कि घर के अंदर सभी कमरों का किवाड़ टूटा हुआ है। सभी कमरों की आलमारी को तोड़ चोर घर के अंदर रखे करीब 30 लाख रुपए मूल्य का जेवरात गायब कर दिया है। घर का अन्य कीमती सामान भी गायब है।

 

चोरी की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच शुरु की। इस मामले में शिक्षक के पुत्र नदीम अशरफ ने थाना में आवेदन दिया है। जिसमें लगभग 30 लाख रुपए मूल्य के जेवरात व अन्य कीमती सामान की चोरी करने की बात कही है। थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा की जल्द ही मामले का खुलाया हो जाएगा।यहां बता दें कि एक दिन पूर्व ही जितवारपुर चौथ गांव में बदमाशों ने सुप्तावस्था में एक किसान की गोली मार कर हत्या कर दी थी, जिस मामले में अब तक खुलाया नहीं हुआ है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!