Friday, January 24, 2025
Samastipur

समस्तीपुर पुलिस ने चोरी-लूट के 38 मोबाइल और 27 बाइक मालिकों को सौंपा,कोर्ट के नहीं लगाने पड़े चक्कर

समस्तीपुर पुलिस ने अभियान अरुणोदय के तहत बुधवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित एक समारोह के दौरान चोरी व छीनी गई 27 बाइक के साथ एक ई-रिक्शा के अलावा 38 मोबाइल धारक को वापस किया। पहले पुलिस को ओर से रिकवर सामानों को कार्ट से रिलीज कराना होता था, लेकिन इस अभियान के तहत धारक को कोर्ट का चक्कर लगाना नहीं पड़ा। पूरी प्रक्रिया पुलिस ने पुरी कर धारक को बुलाकर मोबाइल व बाइक वापस किया। कलेक्ट्रेट में मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार ने वाहन मालिक को बाइक की चाबी सौंपी। उन्हें मोबाइल भी प्रदान किया।

 

अभियान के लिए पांच टीम बनाई गई थी

 

इस अभियान के तहत इसके लिए जिले भर में 5 टीम बनाई गई थी। टीम वन ने 9, टीम दो ने 7, टीम तीन ने दो, टीम चार ने पांच और टीम पांच ने चार बाइक व एक ई रिक्शा बरामद की। जिसकी कीमत करीब 22 लाख रुपए आंकी गई है। डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत अब 473 बाइक स्वामी को बिना कोर्ट का चक्कर लगाए वापस किया गया है। जिसकी कीमत 3.64 करोड़ होगी।

 

38 मोबाइल किए गए वापस

 

15वीं बार 38 मोबाइल करीब 8 लाख रुपए के वापस किए गए है। इसके लिए भी जिले भर में पुलिस पदाधिकारियों की पांच टीमों का गठन किया गया था। टीम वन ने 12, टीम टू ने 6, टीम थ्री ने 3, टीम फोर ने 6 के अलावा टीम पांच ने 11 मोबाइल बरामद कर वापस किया। यहां बता दें कि गत वर्ष जनवरी महीने से यह अभियान चलाया जा रहा है कि अबतक 1349 मोबाइल करीब 3.12 करोड़ का लोगों को वापस किया गया है। यह वैसे मोबाइल जो खो गए थे, घर में चोरी के दौरान चोरी हुए थे। छिनतई की घटना के दौरान छीन लिया गया था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!