Monday, January 13, 2025
Samastipur

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर समस्तीपुर की बेटी हेमा कुमारी को पटना में किया गया सम्मानित

समस्तीपुर।बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के तत्त्वावधान दिनांक:- 07-03-2024 को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में प्रदर्शनी- सह- सम्मान समारोह आयोजन किया गया । समारोह की अध्यक्षता श्री अनिल कुमार,भा.प्र.से. (परियोजना निदेशक ) ने किया । समारोह में राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान , शेखपुरा , पटना द्वारा चयनित समाज सुधार एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली कुल 51 महिलाओं को सम्मानित किया गया ।

 

 

जिनमें समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की दलनायिका- सह- द उम्मीद संस्था की संस्थापिका सदस्य हेमा कमारी भी शामिल थी । हेमा को सम्मानित होने पर महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. मीना प्रसाद ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हेमा कुमारी का सम्मानित होना हमारे महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है । ऐसे सम्मान से और भी लड़कियाँ प्रेरित होगी। वहीं कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. महेश कुमार चौधरी ने हेमा कुमारी को बहुमुखी प्रतिभा- सम्पन्न बताते हुए कहा कि आज हमारे समाज एवं राष्ट्र को हेमा जैसी बेटियों की आवश्यकता है । अनुशासित, समर्पित एवं बुद्धिमत्ता सम्पन्न ऐसी बेटियों से ही भारत विकसित राष्ट्र बन सकता है । हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

 

 

द उम्मीद संस्था के संस्थापक अमरजीत कुमार ने हेमा को सम्मानित होने पर बधाई देते हुए कहा कि हेमा आज के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है । उनके सम्मानित होने से द उम्मीद परिवार में हर्षोल्लास भर गया है । हम समाज में जागरूकता लाने का कार्य करते रहेंगे । बधाई देने वालों में डॉ. कुशेश्वर यादव, डॉ. विनोद कुमार बैठा , डॉ. सत्येन कुमार, डॉ. रजी , डॉ. आशीष पाण्डेय , डॉ. अपराजिता राय, डॉ. दयानंद मेहता , डॉ.रीता चौहान, डॉ. राहुल मनहर , पूजा, रूपम,सफक, संगम,कीर्ति, श्वेता, नवनीत, रौशन, रोहित , सौरव कुमार सुमन, धीरज, हरि माधव, दीपक आदि शामिल थे ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!