Tuesday, January 14, 2025
Samastipur

समस्तीपुर में हाथ-पैर बांधकर अधेड़ ने दिव्यांग के साथ किया रेप, घास लाने गई थी पीड़िता

समस्तीपुर में दिव्यांग नाबालिग (13) के साथ रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता खेत में घास लाने गई थी। इस दौरान गांव के अधेड़ दिलीप राम (50) ने गमछे से हाथ-पैर बांधकर उसके साथ दुष्कर्म किया।दुष्कर्म के बाद आरोपी ने नाबालिग को बेहोशी की हालत में खेत में ही छोड़ दिया था। कुछ देर बाद ग्रामीणों की नजर पीड़िता पर पड़ी तो उसे घर लाया गया।

 

घटना 15 मार्च की शाम की है। मामला विभूतिपुर थाना क्षेत्र का है। पीड़िता की मां खुद का इलाज करवाने बेगूसराय गई हुई थी। 16 मार्च की शाम मां घर लौटी तो पीड़िता ने मां को घटना की जानकारी मिली। वहीं, आज सुबह मामले को लेकर थाने में आवेदन दिया गया है। आरोपी फरार है।

 

दरअसल, पीड़िता अपने मां के साथ रहती है। 15 मार्च को मां अपना इलाज कराने बेगूसराय गई थी। इसी दौरान शाम में किशोरी घास लाने खेत की ओर गई, जहां गांव के ही दिलीप राम ने गमछे से हाथ-पैर बांधकर रेप किया। 17 मार्च की देर शाम किशोरी को मेडिकल जांच के लिए लेकर सदर अस्पताल लाया गया। हालांकि, ग्रामीणों के बीच चर्चा यह भी है कि मामले को लेकर गांव में पंचायती भी हुई, लेकिन मामला नहीं सुलझा। इसके बाद पुलिस से शिकायत की गई।

 

दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी- पुलिस

 

विभूतिपुर थानाध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया कि पीड़िता की ओर से आवेदन मिला है। आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोषी पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी अभी फरार है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!