Saturday, January 11, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:सोने-हीरे के 8 करोड़ के जेवरात ले गए लुटेरे, FIR दर्ज, बाढ़- पटना और बगूसराय में छापा,

समस्तीपुर.रिलायंस ज्वेल्स शो रूम में लूट मामले में मुफस्सिल पुलिस ने शुक्रवार देर रात प्राथमिकी दर्ज कर ली है। शो रूम के मैनेजर दिलीप कुमार गिरी के बयान पर केस दर्द हुआ है। एफआईआर के अनुसार 28 फरवरी की रात बदमाशों ने हथियार के बल पर 10237.563 ग्राम (सोना-हीरा के जेवरात), 1.41 लाख रुपए काउंटर से और 6 लाख रुपए ग्राहक से बदमाशों ने लूट लिए। सोने-हीरे के जेवरातों की कीमत करीब 8 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। आभूषण दो झोले में भरकर ले गए थे लुटेरे। मामला शहर के मोहनपुर रोड का है।

 

जिला पुलिस के साथ राज्य एसटीएफ की टीम ने लुटेरों को पकड़ने के लिए समस्तीपुर के साथ ही बाढ़, पटना के अलावा बेगूसराय के कई थाना क्षेत्रों में छापेमारी की है। हालांकि पुलिस को अब तक सफलता नहीं मिली है। शुक्रवार को पहुंचे दरभंगा परिक्षेत्र के डीआईजी बाबू राम ने कहा है कि इस घटना में शामिल गिरोह का पता चल गया है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

 

अंगूठी का साइज देने के बहाने पहले दो बदमाश घुसे थे

 

28 फरवरी की रात करीब 8:00 बजे जब स्टोर के मैनेजर कैश काउंटर पर थे और स्टोर को बंद करने की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान दो-व्यक्ति अंदर प्रवेश करते हैं। गार्ड ने उसे रोका। बदमाश ने गार्ड को अपनी उंगली की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि अंगूठी का साइज देना है और गार्ड को धक्का देकर अंदर घुस जाता है। इस दौरान सभी अपराधियों ने हथियार निकाल लिए थे और धक्का देकर गार्ड को नीचे गिरा दिया। बदमाशों की संख्या 8 थी। जिसमें से 3 नकाब, टोपी और मफलर लगाए हुए थे, जबकि 5 का चेहरा खुला था।

 

प्राथमिकी में कहा गया है कि जिस समय बदमाश शो रूम में घुसे उस समय शो रूम में 13 कर्मी के अलावा 2 ग्राहक बैठे हुए थे। सभी को गन प्वाइंट पर लेकर फ्रिंसिंग रूम में बद कर दिया।

 

आइपीएफ खिलाड़ी के पिता से छीने थे 6 लाख रुपए

 

जिस समय बदमाश घुसे उस समय दो ग्राहक सुधाकर राय व संजय पासवान थे। सुधारक राय (आईपीएफ क्रिकेटर अनुकूल राय के पिता) जो जेवरात की डिलीवरी लेने के लिए आए हुए थे। उनके जेब से 6 लाख रुपए निकाल लिया। पिस्टल के बट से शीशा तोड़कर गहने निकाले और झोले में डालने लगे। बदमाश तीन झोले लेकर आए थे। जबकि दो झोलों में गहना भरकर शो रूम से बाहर निकल गए। सभी बदमाश मोहनपुर दक्षिण दिशा की ओर फरार हो गए।

 

भागने के दौरान बदमाशों का एक देसी रिवॉल्वर के साथ तीन गोली व एक मैगजीन भी छूट गया। जिसे बाद में पुलिस ने बरामद किया है। घटना के बाद पुलिस ने बताया था कि लूटे गए आभूषण डेढ़ से दो करोड़ रुपए का होगा। हालांकि जेवरात की कीमत को लगातार बढ़ने की आशंका जताई जा रही थी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!