Monday, January 20, 2025
Samastipur

समस्तीपुर डीएम ने दौरा कर बॉर्डर का लिया जायजा,एक्सप्रेस वे हाइवे का भी किया निरीक्षण

 

समस्तीपु।कल्याणपुर.डीएम योगेंद्र सिंह ने बुधवार को आदर्श आचार संहिता को लेकर सदर एसडीओ दिलीप कुमार, अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी कल्याणपुर विजय महतो, बीडीओ देवेंद्र कुमार, सीओ शशि रंजन, प्रभारी थाना अध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी नीतिश चंद्र धारिया, एडिशनल एसएचओ चंद्रभूषण कुमार के साथ कल्याणपुर प्रखंड के तीरा पंचायत के सीमावर्ती क्षेत्र दरभंगा समस्तीपुर मुख्य मार्ग के जटमलपुर चौक के बागमती नदी पुल व दरभंगा जिले के हनुमान नगर प्रखंड व दरभंगा जिले के हायाघाट प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र के बार्डर इलाका का जायजा लिया।

 

इस दौरान उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के खरसंड पूर्वी पंचायत में बन रहे एक्सप्रेस वे हाईवे निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। जानकारी के अनुसार अगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर डीएम बॉर्डर इलाके का जायजा लेने पहुंचे थे।

 

 

यहां स्थानीय थाना क्षेत्र के जटमलपुर चौक के समीप मुख्य मार्ग पर बैरिकेडिंग कर गहन वाहन जांच एवं असामाजिक तत्वों पर शक्ति से आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए पुलिस पदाधिकारी की पैनी नजर रखने का निर्देश दिया। वहीं कोयला कुंड गांव के पंचकुंडला रेलवे फाटक पर बैरिकेडिंग करने का भी निर्देश दिया। मौके पर उपस्थित पदाधिकारी को कई अन्य निर्देश दिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!