Saturday, January 11, 2025
Samastipur

समस्तीपुर; बीएड के छात्र की सड़क हादसे में मौत:श्राद्ध का भोज खाकर लौट रहा था घर

समस्तीपुर जिले के पटोरी थाने के पटोरी-मदुदाबाद पथ के योगी चौक के पास किसी अज्ञात वाहन की ठोकर एक बीएड के छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र पटोरी थाने के हेतनपुर धमौन गांव के वार्ड 15 निवासी जितेंद्र राय का बेटे प्रिंस कुमार 24 वर्ष बताया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार को सदर अस्पताल भेजा है। घटना की सूचना के बाद परिवार के लोगों के बीच कोहराम मच गया।

 

 

सदर अस्पताल में जुटे परिजन

घटना के संबंध में मृतक छात्र के मामा रंजीत कुमार ने बताया कि उनका भांजा प्रिंस बीएड का छात्र था। बुधवार रात वह मोहिउद्ददीनगर थाने के लवटोल टारा गांव से अपने एक संबंधी की मौत पर श्राद्ध का भोज खाकर वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान पटोरी- मदुदाबाद पथ के जोगी चौक के पास किसी वाहन ने उसे ठोकर मार दी। सड़क पर गंभीर स्थिति में देख आसपास के लोगों ने उसे पटोरी अनुमंडीय अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद गांव के लोगों ने ही फोन कर परिवार के लोगों को सूचना दी।

 

सूचना पर जब परिवार के लोग पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने प्रिंस की गंभीर स्थिति को देख उसे पटना रेफर कर दिया। रात में ही परिवार के लोग उसे पटना ले जा रहे थे इसी दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद लोग शव लेकर वापस गांव लौट गए। सुबह में घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।परिवार के लोगों ने बताया कि प्रिंस अभी कुवांरा था। वह टीचर ट्रेनिंग स्कूल का छात्र था। इसके व्यवहार से गांव के लोग काफी प्रभावित रहते थे। प्रिंस की मौत की सूचना पर सुबह से ही घर पर लोगों की भीड़ जुट गई। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।

 

पुलिस पदाधिकारी ने क्या कहा

पटोरी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत हुई है। अभी परिवार के लोगों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलते ही इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!