Sunday, January 12, 2025
Samastipur

समस्तीपुर व उजियारपुर लोस क्षेत्र में चौथे चरण में 13 मई को होगा मतदान,आदर्श आचार संहिता लागू

समस्तीपुर।चौथे चरण में समस्तीपुर एवं उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र मतदान कराया जाएगा। आचार सहिंता की घोषणा के के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने शनिवार की संध्या समाहरणालय सभाकक्ष में जानकारी देते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए टीम का गठन किया जा चुका है।

 

समस्तीपुर एवं उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा। समाहरणालय में जिला संपर्क केन्द्र 24 घंटा कार्यरत हो गया है। जिसका टोल फ्री 1950 है। इसके अतिरिक्त व्यय अनुश्रवण के लिए 24 घंटा कंट्रोल रूम, वाणिज्यकर कार्यालय में कार्यरत है। जिसका टोल फ्री सं. 06274-225002 है।

 

जिले में तीन लोकसमा क्षेत्र है। 22 उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी है। 23 समस्तीपुर (अ.जा.) के निर्वाची पदाधिकारी अधोहस्ताक्षरी हैं। 25 खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत 140 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र है। 22 उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र का डिस्पैच सेन्टर केन्द्रीय विद्यालय समस्तीपुर (रेलवे कॉलोनी) है। यहां से 134 उजियारपुर, 135 मोरवा, 136 सरायरंजन, 137 मोहउद्दीननगर, 138 विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र की मतदान सामग्री एवं ईवीएम या वीवीपैट का डिस्पैच किया जाएगा।

 

शनिवार को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में एएसपी संजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि चुनाव बिना भय या पक्षपात के लोकतांत्रिक चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए जिलास्तर पर स्थानीय स्थिति एवं आवश्यकताओं के आकलन के अनुसार फोर्स डिप्लॉयमेंट प्लान तैयार कर लिया गया है। सभी मतदान केन्द्रों को जोन व सेक्टर के स्तर पर विभाजित कर प्रर्याप्त स्टेटिक बल एवं मोबाइल गश्त द्वारा कवर किया गया है। इसके लिए एक जिला स्तरीय कम्युनिकेशन सेल का भी गठन किया गया है।

 

विधि-व्यवस्था के लिए 3056 मतदान केन्द्रों पर 346 बाइक गश्ती टीम को प्रतिनियुक्त किया जा रहा है। बारूदी सुरंग एवं बम निष्क्रिय आदि को लेकर 20-20 पदाधिकारी एवं कर्मियों को चयनित कर प्रशिक्षण में भेजा जा रहा है। नदी एवं दियारा क्षेत्रों में गश्त के लिए छह मोटर वोट एवं दो सेक्शन माउंटेड पुलिस को लगाया जा रहा है।

 

ताजपुर के दरजी टोला के मो. महबूब, चकसिकन्दपुर का गणेश सहनी, मुसरीघरारी हरपुर एलौथ का मुरारी कुमार झा, सुआपाकर का प्रभात कुमार, बी एलौथ का बिट्टू चौधरी, मथुरापुर के अकबरपुर पितौजिया का सुनील राम, हथौड़ी के घिवाही का प्रकाश गौरव, चकमेहसी के बेलसंडी का प्रवीण सहनी, बेलसंडी का नीरज कुमार, चकमेहसी का मो. अहमद, पटोरी थाना क्षेत्र के धरमपुर बांदे का मनीष कुमार पाण्डेय, सिंघिया थाना क्षेत्र का अशोक कुमार गुप्ता, आदि शामिल हैं।

 

51 बॉर्डर सिलिंग प्वाइंट एवं 79 अंतर जिला चेक पोस्टों पर वाहन जांच अभियान। जिले में 51 बॉर्डर सिलिंग प्वाइंट एवं 79 अंतर जिला चेक पोस्ट बनाकर जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिले में प्रवेश व निकास के स्थानों को चिन्हित कर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी। जिले में प्री-पोल ड्यूटी के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स की दो कंपनी मिली है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!