Saturday, January 11, 2025
Patna

रोशनी प्रवीण को पटना में किया गया सम्मानित,अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने किया सम्मानित

पटना।किशनगंज की बेटी को महिला दिवस के अवसर पर पटना में सम्मानित किया गया है। जहां बाल विवाह के खिलाफ अभियान चलाने को लेकर रोशनी प्रवीण को राज्य भर में सम्मान मिलने के बाद से जिले भर से उन्हें बधाई मिल रही है।

 

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार की राजधानी पटना के विद्यापति सभागार भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया है। जहां बिहार के 17 जिलों से चयनित महिलाओं को सम्मानित किया गया है। इन महिलाओं ने अपनी समाज में उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।बताया जा रहा है कि रोशनी एजुकेशन एंड वेलफेयर फाउंडेशन के डायरेक्टर समाज सेविका रोशनी प्रवीण को अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी के द्वारा क्षेत्र में अच्छे कार्य और पीड़ित महिलाओं के लिए हमेशा खड़े होने के लिए सम्मानित किया गया है।

 

 

सम्मान मिलने से गर्व कर रही महसुस

 

रोशनी प्रवीण इस दौरान कहा कि इस समारोह ने महिलाओं के योगदान को बढ़ावा देने और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए एक बेहतरीन माध्यम प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि मुझे इस कार्यक्रम में शामिल होने पर गर्व महसूस हो रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!