Sunday, November 24, 2024
Patna

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा-पीएम मोदी के परिवार हैं तो सभी सिर मुंडवाए, हमने कुछ भी गलत नहीं कहा

पटना.जन विश्वास रैली को संबोधित करते हुए राजद सूप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के परिवार और हिंदू होने पर उठाए थे। इस बयान पर राजद सुप्रीमो आज भी कायम हैं। उन्होंने एक बार फिर पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि हिंदू धर्म में किसी अपने के मरने के बाद बाल, मूंछ छिलवाया जाता है। नाखून कटवाया जाता है। मोदी का परिवार कहने वाले क्यों नहीं बाल छिलवाए? उल्टा बचाव में फालतू बात बोल रहे हैं।

 

 

लालू यादव ने आगे कहा कि 140 करोड़ परिवार पीएम को दिख रहा है तो सबको बताएं- माता जी के देहावसान के बाद 13 दिन की रस्म क्यों नहीं पूरी की? हम लोगों ने कुछ भी गलत नहीं बोला है, इसलिए डरने वाले नहीं हैं।

 

राजद सुप्रीमो ने कहा कि बिहार ही नहीं, देश की जनता सब देख और समझ रही है। हम लोगों ने क्या गलत कहा है। हिंदू रहते तो बाल छिलवाते ना मोदी। उनके भाई लोग छिलवाए, पीएम मोदी काहे नहीं छिलवाए। हमने फेक हिंदू कहा, इसमें गलत क्या है।

 

लालू ने कहा था- मोदी हिंदू नहीं है

 

जन विश्वास रैली में पीएम मोदी पर हमला करते हुए लालू यादव ने कहा था कि मोदी परिवारवाद पर बोलते हैं, उनके पास परिवार ही नहीं है। वे हिंदू नहीं है। हिंदू अपनी मां के श्राद्ध में दाढ़ी-बाल छिलवाते हैं। पीएम की माता जी का जब देहांत हुआ तो उन्होंने बाल-दाढ़ी क्यों नहीं बनवाया।

 

लालू के परिवार वाले बयान को पीएम मोदी ने देश व्यापी चुनावी एजेंडा बना दिया है। पिछले पांच दिनों में दो बार बिहार आए और तीन जनसभाओं को संबोधित किया। बुधवार को बेतिया की रैली में पीएम मोदी ने अपने ही स्टाइल में लालू प्रसाद यादव को जवाब दिया। उन्होंने बिना लालू के नाम लिए अपने को जेपी, लोहिया और कर्पूरी से जोड़ दिया। उन्होंने कहा कि अगर ये आज जिंदा होते तो ये भ्रष्टाचारी और परिवारवाद के कट्‌टर समर्थक उन्हें भी कठघरे में खड़ा कर देते।

 

बीजेपी ने केस दर्ज कराने की मांग की थी

 

वहीं, लालू यादव और तेजस्वी के बयान के बाद बीजेपी ने FIR दर्ज करने की मांग की थी। बीजेपी के युवा प्रदेश प्रवक्ता कृष्णा सिंह ऊर्फ कल्लू ने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया था।इसे लेकर उन्होंने पटना के गांधी मैदान थाने में लालू और तेजस्वी के खिलाफ लिखित शिकायत की है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!