राहत: कल से बिहार मे 15 पैसे प्रति यूनिट सस्ती मिलेगी बिजली, राज्य के 2 करोड़ उपभोक्ताओं को फायदा
पटना.कंपनी काे 15,343 करोड़ अनुदान राशि मिलेगी राज्य के 2 करोड़ उपभोक्ताओं को सोमवार से 15 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली मिलेगी। बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने 1 मार्च को सुनाए जाने वाले अपने फैसले में बिजली कंपनियों के प्रस्ताव को खारिज कर बिजली दर में दो प्रतिशत की कमी की थी। इसके बाद बिजली कंपनियों ने 15 पैसे प्रति यूनिट दर में कमी करने की घोषणा की है।
वहीं, राज्य सरकार ने उपभोक्ताओं को अनुदान देने के लिए 15,343 करोड़ अनुदान राशि मंजूर की थी। इस अनुदान की राशि को को साउथ और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के द्वारा उपभोक्ताओं को खपत के आधार पर प्रति यूनिट के हिसाब से दिया जाएगा। अनुदान राशि कंपनी बिल में घटाकर बिलिंग करेगी। इससे प्रीपेड उपभोक्ताओं को 1 अप्रैल से खपत किए जाने वाले बिजली के दर में कमी आएगी।
घर में हाईमास्ट लाइट लगाने पर घरेलू चार्ज
अब घर में, खेत में, व्यावसायिक प्रतिष्ठान आदि में हाईमास्ट लाइट लगाने वाले लोगों को अपने श्रेणी वाले कनेक्शन के हिसाब से बिजली बिल देना होगा। यह स्ट्रीट लाइट की श्रेणी में शामिल नहीं होगी। स्ट्रीट लाइट की श्रेणी में केवल सरकारी हाईमास्ट लाइट ही शामिल होगी।
किसानों को साल में 4 बार मिलेगा बिल
राज्य के किसानों को 1 अप्रैल से 31 मार्च तक बिजली कंपनी के द्वारा चार बार बिलिंग की जाएगी। यह फसल कटाई चक्र के अनुरूप होगा। इसमें मार्च, जून, सितंबर, दिसंबर शामिल हैं।राज्य में उद्योग चलाने वाले लोगों को सुबह 9 से 5 बजे तक 80 प्रतिशत ही बिल देना होगा। शाम 5 से रात 11 बजे तक उद्योग चलाने पर 120 प्रतिशत बिल देना होगा।
पर्यटन: होम स्टे को घरेलू कनेक्शन
होम स्टे को घरेलू कनेक्शन मिलेगा। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई श्रेणी बनाई गई है। इसका लाभ उन लोगों को मिलेगा जो अपने घर में पर्यटक को रहने के लिए देंगे।