Saturday, January 11, 2025
Patna

आज पटना के गांधी मैदान में जन विश्वास रैली,लालू-राहुल गांधी समेत कई नेता होंगे शामिल,महागठबंधन का शक्ति प्रदर्शन

पटना के गांधी मैदान में आज महागठबंधन की जन विश्वास रैली है। इस रैली में आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रखी हैं। रैली 11 बजे दिन से शुरू होगी, जिसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, सीपीआई नेता डी. राजा समेत कई नेता शामिल होंगे।लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को घेरने की बड़ी तैयारी है। रैली में पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण का जवाब भी महागठबंधन के नेता देंगे। लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव गिनाएंगे कि बिहार में 17 माह की सरकार में क्या-क्या काम किए गए हैं।जन विश्वास रैली से पहले लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि जन सैलाब पटना में आ चुका है। बिहार से 2024-25 के लिए कल शंखनाद होगा। बीजेपी हवा में उड़ जाएगी।

 

ठहरने और खाने की व्यवस्था

 

रैली में शामिल होने के लिए बिहार के कई जिलों से समर्थक शनिवार की शाम ही पटना पहुंच गए। इन समर्थकों के लिए ठहरने और खाने की व्यवस्था की गई है। वेटनरी ग्राउंड में 25 हजार लोगों के ठहरने और खाने की व्यवस्था की गई है। गांधी मैदान और उसके पास की सड़कों को झंडों, बैनर, पोस्टर से पाट दिया गया है।

 

ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया रूट चार्ट

 

महागठबंधन की रैली को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट चार्ट जारी किया है। गांधी मैदान की तरफ गाड़ियों की आवाजाही पर पाबंदी लगाई गई है। हालांकि, इस व्यवस्था से एंबुलेंस, मरीज वाहन, आपातकालीन वाहन और पास धारक वाहन बाहर रखे गए हैं।

 

1. वेटनरी कॉलेज मैदान शिविर में पूर्वी चंपारण, शिवहर, कटिहार, गोपालगंज, सीवान, वैशाली, समस्तीपुर, लखीसराय, शेखपुरा, पटना (मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर और पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर शेष भाग), नालंदा, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, नवादा के लोग ठहरेंगे।

 

2. दीघा के जर्नादन घाट शिविर में पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णियां, मधेपुरा, सहरसा के लोग रहेंगे।

 

3. गर्दनीबाग मंत्री आवास परिसर के सामने स्थित शिविर में गया, जमुई, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सारण, खगड़िया, भागलपुर, बांका, मुंगेर, पटना (सिर्फ मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर व पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के नागरिक), बक्सर, जहानाबाद के लोग रहेंगे।

 

4. एमएलसी कॉलोनी आर ब्लॉक के बड़े पंडाल में ठहराने की व्यवस्था की गई है।

 

5. कॉलेज ऑफ कॉमर्स राजेन्द्र नगर के पीछे इस्लामपुर विधानसभा के लोग ठहरेंगे।

 

6. बिस्कोमान भवन में नवादा के गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र के लोग ठहरेंगे।

 

7. वीरचंद पटेल पथ स्थित विधायक फ्लैट में ठहरने की व्यवस्था है।

 

8. सभी पूर्व मंत्री के निवास और अन्य वरिष्ठ नेता के निवास पर ठहरने की व्यवस्था है।

 

9. राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में महिलाओं के लिए ठहरने की व्यवस्था की गई है।

 

10. इसके अलावा जन विश्वास रैली में राज्य भर से आने वाले लोगों के लिए स्थानीय स्तर पर विधायकों के अपने-अपने फ्लैट पर ठहरने की व्यवस्था है।

 

ये रूट डायवर्ट रहेंगे

 

1. पहाड़ी और धनुकी मोड़ से पुरानी बाईपास में रैली की गाड़ियों का प्रवेश नहीं होगा। ये वाहन न्यू बाईपास से मीठापुर होते हुए निर्धारित पार्किंग स्थल तक जाएगी।

 

2. चिरैयाटांड़ पुल के ऊपर और नीचे से गांधी मैदान की ओर वाहनों की आवाजाही नहीं होगी। इन वाहनों को मीठापुर पुरानी बस स्टैंड की तरफ से डायवर्ट किया जाएगा।

 

3. जीपीओ गोलंबर ऊपर और नीचे से कोतवाली थाना की ओर रैली के वाहनों का परिचालन नहीं होगा। इन वाहनों को गर्दनीबाग में चिन्हित पार्किंग स्थल के लिए डायवर्ट किया जाएगा।

 

4. आर ब्लॉक गोलंबर ऊपर-नीचे, आयकर गोलंबर और जीपीओ गोलंबर की तरफ से रैली के वाहनों का परिचालन नहीं होगा। ऐसे वाहनों को अटल पथ की ओर गंगा पथ के नीचे पार्किंग के लिए डायवर्ट किया जाएगा।

 

5. चितकोहरा गोलंबर दक्षिण से पटेल गोलंबर की ओर रैली की गाड़ियों का परिचालन नहीं होगा। ऐसे वाहनों को चितकोहरा गोलंबर से गर्दनीबाग चिन्हित पार्किंग स्थल के लिए डायवर्ट किया जाएगा।

 

6. 15 नंबर पुल के ऊपर से हार्डिंग रोड में रैली की गाड़ियों का परिचालन नहीं होगा। ऐसे वाहनों को गर्दनीबाग में चिन्हित पार्किंग स्थल के लिए डायवर्ट किया जाएगा।

 

7. रूपसपुर पुल पश्चिमी छोर से बेली रोड पर रैली की गाड़ियों का परिचालन नहीं होगा। ऐसे वाहनों को रूपसपुर नहर रोड होते हुए जेपी गंगा पथ के नीचे चिन्हित पार्किंग स्थल के लिए डायवर्ट किया जाएगा।

 

8. डुमरा टीओपी से बेली रोड पर पूरब की ओर रैली की गाड़ियों का परिचालन नहीं होगा। ऐसे वाहनों को आशियाना और जगदेवपथ की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

 

9. जगदेवपथ से बेली रोड में पूरब की ओर रैली की गाड़ियों का परिचालन नहीं होगा। ऐसे वाहनों को रूपसपुर नहर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

 

10. रामजीचक आरओबी के नीचे से अशोक राजपथ में पूरब की ओर रैली की गाड़ियों का परिचालन नहीं होगा। ऐसे वाहनों को जेपी सेतु होते हुए गंगा पथ के नीचे चिन्हित पार्किंग स्थल की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

 

11. भट्टाचार्य चौराहा से उत्तर गांधी मैदान की ओर पास धारक और प्रशासनिक वाहनों को छोड़कर बाकी वाहन का परिचालन नहीं होगा।

 

12. डाकबंगला चौराहा से जेपी गोलंबर, गांधी मैदान तक सिर्फ पास धारक वाहनों और प्रशासनिक वाहनों के जाने और वापस लौटने के लिए सुरक्षित रहेगा।

 

13. डाकबंगला से पूरब की ओर जाने वाले सभी प्रकार के सामान्य वाहनों को न्यू डाकबंगला, भट्टाचार्या मोड़ से राजेन्द्र पथ की ओर जाने दिया जाएगा।

 

14. न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड में पास धारक और प्रशासनिक वाहनों को छोड़कर शेष वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

 

15. अशोक राजपथ में गोविन्द मित्रा रोड मोड़ से पश्चिम की ओर कारगिल चौक की तरफ पास धारक और प्रशासनिक वाहनों को छोड़कर शेष वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा।

 

16. ठाकुरबाड़ी मोड़ से पश्चिम गांधी मैदान की ओर पास धारक और प्रशासनिक वाहनों को छोड़कर बाकी वाहनों का परिचालन नहीं होगा।

 

17. आयुक्त कार्यालय के सामने जेपी गंगापथ मोड़ से गांधी मैदान की ओर आने वाले वाहनों को जेपी गंगा पथ पर डायवर्ट कर दिया जाएगा।

 

18. गाय घाट पुल के नीचे से अशोक राजपथ होते हुए पश्चिम गांधी मैदान की ओर रैली के वाहनों का परिचालन नहीं होगा। ऐसे वाहनों को गाय घाट पुल के नीचे से जेपी गंगा पथ पर डायवर्ट किया जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!