Friday, January 10, 2025
Patna

“1 अप्रैल से बिहार वासियो को मिलेगा सस्ती बिजली,टैरिफ रेट में 2% की होगी कमी 

पटना.प्रदेश में अब बिजली की दर 1 अप्रैल से कम हो जाएगी। सभी स्तर के टैरिफ रेट में 2 प्रतिशत तक की कमी कर दी गई है। यानी, घरेलू, व्यावसायिक, उद्योग और कृषि समेत सभी तरह बिल में कमी आएगी। शुक्रवार को बिहार विद्युत विनियामक आयोग के सदस्य परशुराम सिंह यादव और सदस्य अरूण कुमार सिन्हा ने बिजली उपभोक्ताओं, उपभोक्ताओं के संगठनों के साथ-साथ बिजली कंपनी के अधिकारियों का पक्ष सुनकर फैसला सुनाया।

 

 

इस दौरान सदस्यों ने बताया कि आयोग को 3.03 प्रतिशत बिजली दर में बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव दिया गया था। लेकिन आयोग ने इसे पूरी तरह से अस्वीकार कर दिया है और इसके उलट बिजली बिल के सभी टैरिफ रेट में 2 प्रतिशत तक की कमी कर दी है। बताया गया है कि यदि किसी का बिजली बिल 100 रुपए का आता है, तो वह घटकर अब 98 रुपए हो जाएगा। इस नए टैरिफ प्लान को 1 अप्रैल 2024 से लागू कर दिया जाएगा।

 

गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिजली को मुफ्त देने से इनकार तो किया ही था, बिजली दर सस्ती करने का संकेत भी दिया था। सीएम ने कहा था कि लोगों को सस्ती बिजली देने के लिए सरकार 14 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी दे रही है। ऐसे में इस बार बिजली दर में कमी को चुनावी सौगात भी कहा जा सकता है। इस बार आम उपभोक्ताओं के साथ ही किसानों के लिए भी बिजली उपयोग के बदले बिल की व्यवस्था को सरल बनाया गया।

 

लोकसभा व विधानसभा चुनाव को देखते हुए जनहित में फैसला लिया।

देश के कई राज्यों जैसे दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में मुफ्त बिजली की चल रही योजना के बीच बिजली बिल बढ़ाने पर गलत संदेश जाने की उम्मीद।

शहरों से लेकर गांव-कस्बों तक बिजली पहुंचाने की योजना।

बिजली कंपनियां व बिहार स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड को बहुत अधिक नुकसान नहीं हो रहा है।

तीन बड़े फैसले भी लागू होंगे, उपभोक्ताओं को होगा फायदा

1 किसानों को 4 बार ही देना होगा बिल

नए फैसले के अनुसार अब राज्य के किसानों को प्रत्येक महीने बिजली बिल देने के झंझट से दूर करते हुए सहूलियत दी गई है। एक साल में चार महीने बिलिंग करने की योजना बनी है। इसमें मार्च, जून, सितंबर और दिसंबर महीना शामिल है। ये फसल कटाई का मौसम होता है। इस समय बिलिंग होने से किसानों को सुविधा होगी।

 

2 होम-स्टे के लिए घरेलू बिजली बिल

नियामक आयोग की ओर से बताया गया है कि राज्य में अबतक होम-स्टे के लिए लोगों को कॉमर्शियल कनेक्शन दिया जाता था और इसी के अनुसार बिजली बिल भी लिए जाने का नियम था। अब नए फैसले के मुताबिक होम-स्टे से जुड़े लोगों को घरेलू बिजली कनेक्शन मिलेगा। राज्य में पर्यटन काे बढ़ावा देने के लिए बिजली कंपनी ने यह पहल की है।

 

3 स्ट्रीट लाइट्स का फिक्स चार्ज कम

राज्य के शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक की सड़कों, गलियों व पुल-पुलियों पर लगी स्ट्रीट लाइट के बिजली बिल में कमी की गई है। अब तक स्ट्रीट लाइट में प्रति किलो वाट के हिसाब से लगने वाले फिक्स चार्ज में करीब 50 फीसदी तक की कमी कर दी गई है। अभी प्रति किलो वाट के हिसाब से 7500 रुपए वसूल किए जाते हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!