पटना की बेटी:डॉ. सान्या शर्मा को ब्रिटिश संसद ने ‘शी इंस्पायर अवार्ड’ से नवाजा
पटना.पटना की डॉ. सान्या शर्मा को लंदन स्थित ब्रिटिश संसद में आयोजित एक समारोह में परोपकार और सामाजिक प्रभाव के लिए ‘शी इंस्पायर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान IIW इंस्पायरिंग इंडियन वूमेन ऑर्गेनाइजेशन यूके द्वारा दिया गया है। जूरी में सांसद यूके बॉब ब्लैकमैन, कैमडेन के मेयर क्लिर नाज़मा रहमान, लॉर्ड ब्रेनन और एमपी यूके थेरेसा विलियर्स शामिल थे।
इस कार्यक्रम में महिलाओं के फ्लेक्सिबिलिटी और परिवर्तनकारी प्रभाव को सेलिब्रेट गया और साथ ही समाज में उनके उत्कृष्ट योगदान को मान्यता दी गई। एक एनजीओ के संस्थापक-निदेशक के रूप में, सान्या ने दूसरों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए अथक समर्पण और प्रतिबद्धता का उदाहरण पेश किया है। इसके अलावा उन्होंने एसिड हमलों से बचे लोगों के अधिकारों और भलाई के लिए वकालत की है।
IIW (इंडियन इंस्पायरिंग वुमेन) द्वारा आयोजित शी इंस्पायर अवार्ड्स का उद्देश्य गुमनाम नायकों पर प्रकाश डालना और समाज के निर्माण में उनके मौन लेकिन महत्वपूर्ण योगदान को स्वीकार करना है। डॉ. सान्या शर्मा की मान्यता सशक्तीकरण और समावेशिता की संस्कृति को बढ़ावा देने, दूसरों को उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने और उनमें स्थायी प्रभाव डालने के लिए प्रेरित करने के महत्व को रेखांकित करती है।