Thursday, January 9, 2025
Patna

पटना एयरपोर्ट के रनवे पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सुपरवाइजर की मौत 

पटना.पटना एयरपोर्ट पर रनवे के पास आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक सुपरवाइजर की मौत हो गई है। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी नवो कुमार हल्दा के तौर पर हुई है।

 

 

एयरपोर्ट के रनवे के पास बेंगलुरु की कंपनी विशाल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड टैक्सी ट्रैक का निर्माण करा रही थी। दिन में बारिश की वजह से काम रुक गया था। बारिश खत्म होने के बाद कंपनी के सुपरवाइजर नवो कुमार हल्दा निर्माण सामग्रियों को देख रहे थे। तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आने से वो गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में IGIMS लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

मौसम विभाग ने पटना समेत कई जिलों में आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। आज दोपहर को पटना समेत कई इलाकों में बारिश हुई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!