इंजीनियरिंग कॉलेज के दो छात्रों का इसरो में चयन:टेक्निकल असिस्टेंट इलेक्ट्रॉनिक पद पर दोनों हुए चयनित,दी बधाई
पटना।वैशाली जिले के बिदुपुर प्रखंड स्थित चकसिकंदर राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली के छात्र मोहम्मद मसलेहुद्दीन और रामनिवास कुमार का चयन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में हुआ। प्राचार्य डॉ.अनंत कुमार ने दोनों छात्रों को बधाई दी है।प्राचार्य ने बताया कि भारत सरकार के प्रतिष्ठित संस्थान इसरो में चयन महाविद्यालय के लिए बड़े ही गर्व की बात है। बनिया भगवानपुर निवासी मो. मसलेहुद्दीन के बेटे मो. इस्लाम और लोहसी निवासी रामनिवास कुमार के बेटे प्रमोद यादव राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के बी-टेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के छात्र हैं।
अथक परिश्रम से संभव हो पाया है
महाविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के प्रोफेसर नेहा चौधरी ने बताया कि अथक परिश्रम से ही आज यह संभव हो पाया है कि इसरो जैसे देश के प्रसिद्ध संस्थान में इन दोनों छात्रों का चयन टेक्निकल असिस्टेंट, इलेक्ट्रॉनिक के पद पर संभव हुआ है। लगातार हो रहे छात्र-छात्राओं के चयन से महाविद्यालय में हर्ष का माहौल है। महाविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रोफेसर इंचार्ज, डॉ. शिवांगी सक्सेना ने बताया कि महाविद्यालय में लगातार बीटेक कर रहे छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ ही साथ इंटरव्यू की भी तैयारी कराई जाती है।
एक्स्ट्रा एक्टिविटीज पर ध्यान दिया जाता
प्राचार्य का मानना है कि महाविद्यालय का शैक्षणिक एवं एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज पर पर्याप्त ध्यान दिया जाता है। जिससे विद्यार्थियों का मानसिक, शारीरिक, सामाजिक-प्रगति के साथ ही उनमें शक्तियों को पहचान कर उसको बाहर निकालने का प्रयास किया जाए। महाविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के हेड ऑफ द डिपार्टमेंट, प्रोफेसर रविरंजन, प्रोफेसर तृप्ता, प्रोफेसर प्रेरणा, प्रोफेसर इरफान और महाविद्यालय के अन्य प्रोफेसर ने छात्रों के इस अद्भुत सफलता पर बधाई दी गई।