Thursday, January 16, 2025
Patna

होली में छुट्‌टी नहीं:25 से 30 मार्च तक 20 हजार शिक्षकों का विशेष प्रशिक्षण

पटना.राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने 20 हजार शिक्षकों को 25 से 30 मार्च तक विशेष प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है। राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले कक्षा एक से पांच तक के 20 हजार शिक्षकों को होली की छुट्टी रद्द कर दी गई है। हालांकि बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बृजनंदन शर्मा ने शिक्षा विभाग द्वारा लिए गए निर्णय का विरोध किया है। उन्होंने अपर मुख्य सचिव और एससीईआरटी के निर्देशक सज्जन आर को पत्र लिखकर होली त्यौहार के दिन प्रशिक्षण कार्य को बदलकर दूसरे दिन करवाने की मांग की है।

 

 

उन्होंने कहा कि हिंदुओं के लिए होली त्यौहार बड़ा त्यौहार है ऐसे में घर से निकलना भी होली के दिन मुश्किल होता है ऐसे में शिक्षकों की ट्रेनिंग कराना कहीं से भी उचित नहीं है। शिक्षा विभाग अपने निर्णय को वापस नहीं लेगी तो कोई भी शिक्षक ट्रेनिंग के लिए नहीं जाएंगे। बता दें कि एससीईआरटी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है ये शिक्षक 25 मार्च से विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। छह दिवसीय प्रशिक्षण में शिक्षकों को कक्षा एक से दो और कक्षा तीन से पांच तक स्कूलों को उपलब्ध कराए गए फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमरेसी

 

(एफएलएन) कीट पढ़ाने के तरीके बताएंगे जाएंगे।

एससीईआरटी ने कहा है कि जिन शिक्षकों को प्रशिक्षण लेना वे 24 मार्च तक आवंटित प्रशिक्षण संस्थान में जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। एससीईआरटी के निदेशक सज्जन आर. ने कहा कि अब तक राज्य के साढ़े चार लाख शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा चुका है। एक बैच में 20 हजार शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाता है। इसी कड़ी ने इन शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!