“न्यू जलपाईगुड़ी-पटना वंदे भारत का हुआ ट्रायल:ट्रेन बेगूसराय पहुंची तो सेल्फी की मची होड़
समस्तीपुर।बेगूसराय के लोग भी अब देश की अति आधुनिक ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की यात्रा का लाभ ले सकेंगे। न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन बेगूसराय के रास्ते जाएगी, इसका आज ट्रायल किया गया।ट्रायल के दौरान आज भगवा रंग में रंगी वंदे भारत ट्रेन जब बेगूसराय स्टेशन पर रुकी तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। युवाओं में इसका खास क्रेज देखा गया। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं वंदे भारत ट्रेन के साथ सेल्फी लेते दिखे।
ट्रेन की एवरेज स्पीड 68 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है। बेगूसराय से पटना के बीच इसका ठहराव मोकामा, बख्तियारपुर और पटना सिटी में भी दिया गया है।नियमित रेल यात्री लोहिया नगर निवासी प्रभात कुमार ने कहा कि औद्योगिक नगरी बेगूसराय में वंदे भारत का कॉमर्शियल ठहराव हो। ट्रायल में ट्रेन को देखा, लुक काफी सुंदर है। उम्मीद है कि बेगूसराय स्टेशन पर भी इसका ठहराव होगा। यहां से बड़ी संख्या में लोग इलाज, रोजगार और अन्य कार्यों से पटना और सिलीगुड़ी जाते हैं, जिसका लाभ मिलेगा।ट्रेन के चालक मदन कुमार ने बताया कि आज न्यू जलपाईगुड़ी से चले हैं, पटना तक जाना है। निर्धारित स्टॉपेज पर ट्रेन को रोकते हुए आगे ले जा रहे हैं। सभी जगह काफी संख्या में इस ट्रेन को देखने के लिए लोग मौजूद थे।
महानगरों के लिए सीधी ट्रेन सेवा और नियमित ठहराव होना चाहिए
वंदे भारत ट्रेन को देखने आए पन्हास निवासी श्रवण कुमार साह ने कहा कि पीएम ने बेगूसराय में विकास की झड़ी लगा दी है। नरेंद्र मोदी की सौगात है वंदे भारत एक्सप्रेस। उम्मीद है कि अब हम लोग भी देश के इस अति आधुनिक ट्रेन के सफर का लाभ ले सकेंगे।रेल यात्री संघ के महासचिव राजीव कुमार ने कहा कि बेगूसराय में वंदे भारत ट्रेन का आना बड़ी खुशी की बात है। यहां से सभी महानगरों के लिए सीधी ट्रेन सेवा और नियमित ठहराव होना चाहिए।
अप में रनिंग टाइम 6 घंटा 55 मिनट
न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन के नियमित परिचालन की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन मार्च के तीसरे सप्ताह से इसके नियमित चलने की शुरुआत हो सकती है। न्यू जलपाईगुड़ी से यह सुबह 5:15 बजे खुलेगी और किशनगंज, कटिहार, खगड़िया, बेगूसराय और मोकामा होते हुए दोपहर 12:10 बजे पटना पहुंच जाएगी।पटना से यह ट्रेन दोपहर 1:00 बजे खुलेगी और पुनः इसी रास्ते से चलते हुए रात 8:00 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंच जाएगी। अप में इसका रनिंग टाइम 6 घंटा 55 मिनट, जबकि डाउन में रनिंग टाइम 7 घंटे तय किया गया है।