Monday, February 24, 2025
Patna

गोलीबारी में परीक्षा देकर के लौट रहे नर्सिंग के छात्र को लगी गोली 

पटना।नालंदा।दीपनगर थाना क्षेत्र के गोलापरs हवाई अड्डा के समीप रुपए के लेन देन को लेकर जेपी नर्सिंग के छात्रों के बीच मारपीट और गोलीबारी की घटना में परीक्षा देकर लौट रहे एक छात्र गोली लगने से जख्मी हो गया। गनीमत यह रही कि गोली उसके घुटने को छू कर निकल गई ।

 

 

जख्मी छात्र इमादपुर निवासी बब्लू उर्फ बुल्लू यादव का 20 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार हैं। जख्मी युवक को अन्य छात्रों ने उसे इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया ।

 

 

साथ पढ़ रहे संदीप कुमार ने बताया कि उसने एक युवक को कॉलेज से जुड़े एक व्यक्ति से मिलवाकर बी फार्मा की पढ़ाई के लिए नामांकन करवाया था । नामांकन के दौरान उससे 70 हजार रुपए लिया गया ।मगर राशिद 40 हजार का ही दिया गया । इसी रुपए लेन देन को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था ।

 

 

आज दोपहर जब वह प्रिक्तिकल की परीक्षा देकर घर लौट रहा था उसी दौरान दर्जन भर बदमाश उसे छेकर मारपीट करने लगा । अन्य छात्रों को आता देख जान मारने की नियत से फायरिंग किया जो रोहित को लग गई। घटना के बाद सभी मौके से फरार हो गया। दीपनगर थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!