Thursday, January 23, 2025
Samastipur

शांभवी चौधरी का नाम समस्तीपुर से तय, वैशाली से वीणा और खगड़िया से राजेश वर्मा होंगे उम्मीदवार

समस्तीपुर;जदयू नेता व ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी लोजपा (रामविलास) के टिकट पर अपना पॉलिटिकल डेब्यू करेंगी। चिराग पासवान उन्हें समस्तीपुर से अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनाने जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो बात लगभग फाइनल हो गई है, बस औपचारिक घोषणा बाकी रह गई है।इसके साथ ही चिराग ने अपने सभी सीटों पर उम्मीदवार के नाम लगभग फाइनल कर दिया हैं। सूत्रों के मुताबिक वैशाली सीट से चिराग सिटिंग सांसद और अपनी पुरानी उम्मीदवार वीणा देवी को ही रिपीट कर रहे हैं। जबकि खगड़िया सीट से महबूब अली कैसर का टिकट कट गया है। उनकी जगह पर चिराग ने पार्टी के युवा नेता और भागलपुर के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा का नाम फाइनल किया है।

 

शांभवी चौधरी को जानिए

 

शांभवी चौधरी धार्मिक न्यास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष व महावीर मंदिर न्यास के सचिव किशोर कुणाल की बहू हैं। फिलहाल मगध यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहीं हैं। उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पीजी की पढ़ाई की है, जबकि दिल्ली यूनिवर्सिटी के ही लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। इसके साथ ही वो अपने पति सायण कुणाल के बिजनेस में भी सपोर्ट कर रही हैं। अभी वो ज्ञान निकेतन स्कूल में ऑनररी डायरेक्टर हैं।

 

पिता ने कहा था- ये ससुराल का निर्णय

एनडीए में सीट शेयरिंग की घोषणा के बाद शांभवी चौधरी के पति सायन कुणाल और LJP(R) सुप्रीमो चिराग पासवान की दिल्ली में मुलाकात हुई थी। तब ऐसी अटकलें लगाई जा रहीं थी कि चिराग उन्हें जमुई से उम्मीदवार बनाएंगे लेकिन दोनों के बीच उसी दौरान समस्तीपुर सीट को लेकर बात लगभग फाइनल हो गई थी। जमुई से चिराग पासवान ने अपने बहनोई अरुण भारती को उम्मीदवार बनाया है। तब अशोक चौधरी ने कहा था कि शांभ‌वी को LJP(R) से चुनाव लड़ाने का फैसला उनके ससुराल वालों का है।

 

पारस का साथ देने वालों को चिराग ने किया बेटिकट

लोजपा में टूट डालने और पशुपति पारस का साथ देने वालों को चिराग पासवान ने लगभग बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पार्टी में टूट के दौरान पशुपति पारस गुट में एलजेपी के सिंबल पर चुनाव जीतने वालों में प्रिंस पासवान, महबूब अली कैसर, चंदन सिंह और वीणा देवी थीं। वीणा देवी पिछले ही साल पाला बदल कर चिराग के साथ आ गई थीं, लेकिन आखिरी समय तक पशुपति पारस का साथ देने वाले प्रिंस पासवान, महबूब अली कैसर और पशुपति पारस को बेटिकट कर दिया। चंदन सिंह सीट शेयरिंग के दौरान ही बाहर हो गए थे। नवादा सीट भाजपा अपने पाले में ले ली थी।

 

वैशाली-वीणा देवी

समस्तीपुर-शांभवी चौधरी

खगडिया- राजेश वर्मा

हाजीपुर से खुद चिराग पासवान ने चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं, जबकि जमुई से चिराग के जीजा अरुण भारती ने लोजपा (आर) के टिकट पर नामांकन किया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!